मुंगेर में कल दोपहर से घर से निकला मैट्रिक परीक्षा दे चुका छात्र का शव मिला जमालपुर सिंचाई कॉलोनी के पास रेल पटरी से । परिजनों को आशंका हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने को ले शव को फेंका गया पटरी पर। जीआरपी मामले कि जांच में जुटी।
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी के समीप रेल पटरी के नजदीक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृत युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक गांव निवासी श्याम देव गोस्वामी के इकलौते पुत्र सौरभ कुमार गोस्वामी के रूप में हुई है जोकि हाल में ही मैट्रिक परीक्षा दिया था । शव का पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं शव के मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है । रेल पटरी पर शव होने की वजह से जमालपुर जीआरपी ने शव अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है । मृतक के चाचा ने बताया कि सौरव कुमार गोस्वामी जो हाल में ही मैट्रिक एग्जाम दिया था और कल दोपहर से ही निकला और जब वह काफी देर के बाद घर नहीं आया तो उसको कई जगह ढूंढा गया पर वह कहीं नहीं मिला ।
जिसके बाद कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक का बॉडी सिंचाई कॉलोनी के पास रेल के ट्रैक पर पड़ा हुआ है। और रेल ट्रैक के आसपास युवक का चप्पल और मोबाइल भी चकनाचूर अवस्था में फेंका पाया गया है जिसके बाद परिजनों ने जाकर शव की शिनाख्त की तो शव उन्हीं के सौरभ कुमार गोस्वामी का निकला ।उसके चाचा ने बताया कि उसके भतीजे की हत्या की गई है और हत्या करने वालों का नाम भी जल्द सामने आ जाएगा । हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को पटरी पर फेंका गया है । वहीं इस मामले में जीआरपी प्रभारी उमेश पोद्दार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे कि कार्रवाई करने में जुट गई है ।