मुंगेर में मैट्रिक परीक्षा दे चुका छात्र का रेल पटरी पर मिला शव, मचा हड़कंप

Share With Friends or Family

मुंगेर में कल दोपहर से घर से निकला मैट्रिक परीक्षा दे चुका छात्र का शव मिला जमालपुर सिंचाई कॉलोनी के पास रेल पटरी से । परिजनों को आशंका हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने को ले शव को फेंका गया पटरी पर। जीआरपी मामले कि जांच में जुटी।

Picsart 23 03 14 14 09 15 017
दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी के समीप रेल पटरी के नजदीक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृत युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक गांव निवासी श्याम देव गोस्वामी के इकलौते पुत्र सौरभ कुमार गोस्वामी के रूप में हुई है जोकि हाल में ही मैट्रिक परीक्षा दिया था । शव का पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं शव के मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है । रेल पटरी पर शव होने की वजह से जमालपुर जीआरपी ने शव अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है । मृतक के चाचा ने बताया कि सौरव कुमार गोस्वामी जो हाल में ही मैट्रिक एग्जाम दिया था और कल दोपहर से ही निकला और जब वह काफी देर के बाद घर नहीं आया तो उसको कई जगह ढूंढा गया पर वह कहीं नहीं मिला ।

जिसके बाद कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक का बॉडी सिंचाई कॉलोनी के पास रेल के ट्रैक पर पड़ा हुआ है। और रेल ट्रैक के आसपास युवक का चप्पल और मोबाइल भी चकनाचूर अवस्था में फेंका पाया गया है जिसके बाद परिजनों ने जाकर शव की शिनाख्त की तो शव उन्हीं के सौरभ कुमार गोस्वामी का निकला ।उसके चाचा ने बताया कि उसके भतीजे की हत्या की गई है और हत्या करने वालों का नाम भी जल्द सामने आ जाएगा । हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को पटरी पर फेंका गया है । वहीं इस मामले में जीआरपी प्रभारी उमेश पोद्दार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे कि कार्रवाई करने में जुट गई है ।

Share With Friends or Family

Leave a Comment