मुंगेर में दूसरे जिले के मुकाबले 3 रुपए अधिक भाव से मिल रहा है पेट्रोल और डीजल, लोगों में आक्रोश

Share With Friends or Family

मुंगेर में गंगा सेतु बनने के बाद भी दूसरे जिले के मुकाबले मुंगेर में 3 रूपया अधिक भाव से मिल रहा पेट्रोल और डीजल। जबकि अब दूरी कम हो जाने के कारण तेल के दाम कम होने चाहिए । इस को लेकर मुंगेर के जनता में देखा जा रहा आक्रोश। तेल के दामों का पुनः मूल्यांकन करने का कर रहे मांग।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल बेगूसराय के मुकाबले मुंगेर के पेट्रोल पम्प पर डीजल व पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर लगभग 3 रुपए अधिक उपभोक्ताओं से वसूल की जाती है। महज 25 किलोमीटर के फासले पर पेट्रोल व डीजल का मूल्य 3 रुपए प्रति लीटर अधिक लिए जाने से उपभोक्ताओं में आकोस देखा जा रहा है। मुंगेर में पेट्रोल की कीमत 109.13 रुपया तथा डीजल की कीमत 95.73 पैसा प्रति लीटर की दर से बिका रहा है। जबकि मुंगेर से 25 किलोमीटर दूर बेगूसराय में पेट्रोल 106.50 रुपया तथा डीजल 93.75 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका रहा है। मुंगेर शहर में तीन ऑयल कंपनियां है जिसमे इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप हैं। तीनों में बेगूसराय की अपेक्षा 3 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल का अधिक कीमत वसूल किया जाता है।

यह स्थिति तब है जबकि प्रतिदिन विभिन्न तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल का खुदरा बिक्री मूल्य निर्धारित किया जाता है। जो पेट्रोल पंप मालिक का कमीशन जोड़ कर निर्धारित होता है। बावजूद महज 25 किलोमीटर के फासले पर 3 रुपया प्रति लीटर अधिक राशि उपभोक्ताओं से ली जा रही है। मुंगेर में प्रतिदिन 01 लाख लीटर पेट्रोल व डीजल की खपत होती है। जानकार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमत रिफाइनरी से पेट्रोल पंप की दूरी के हिसाब से रूट मैप के आधार पर तेल कंपनियां निर्धारित करती है। मुंगेर के उपभोक्ताओं से बेगूसराय के अनुपात में 2 से 3 रुपया प्रति लीटर ज्यादा तेल कंपनी वसूल कर रही है। ऐसे में मुंगेर मंच तीनो ऑयल कंपनियों के महाप्रबंधक से मांग करती है कि मुंगेर में खपत होने वाले प्रतिदिन लगभग 01 लाख लीटर डीजल व पेट्रोल से प्राप्त होने वाली अतिरिक्त रुपए ली जा रही।

Share With Friends or Family

Leave a Comment