मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन जिस पर जनरेटर सेट के अंदर तहखाना बनाकर रखें 500 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप वाहन को किया जप्त। चालक तथा कारोबारी हुआ फरार MVI ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई लिखित शिकायत। आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना अंतर्गत लाल दरवाजा ओपी के समीप मोटरयान निरीक्षक द्वारा किए जा रहे वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन में लोड जनरेटर सेट के अंदर बने तहखाना में छिपाकर ले जाया जा रहा 500 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया।
हालांकि जांच के दौरान मौका पाकर शराब कारोबारी तथा वाहन का चालक फरार होने में कामयाब हो गया। इस संबंध में मोटरयान निरीक्षक चंद्र प्रकाश के द्वारा कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पिकअप वाहन से छुपा कर ले जाया जा रहा 500 लीटर विदेशी शराब के साथ पिक अप वाहन को जप्त किया गया है।
वाहन पर दर्ज नंबर के अनुसार वाहन मालिक की पहचान कर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस परिवहन विभाग के सहयोग से वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है। पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी