मुंगेर में होल्डिंग टैक्स को ले मुंगेर नगर निगम के मेयर कुमकुम देवी ने किया प्रेस वार्ता । कहा की पूर्व की नगर सरकार की बोर्ड के बैठक में होल्डिंग टैक्स वृद्धि का मामला लाया गया है । जिसे उसके माथे पे थोपा जा रहा है।
दरअसल मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि पूर्व की नगर सरकार की बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स वृद्धि का मामला लाया गया है. जिसे उसके माथे पर थोप कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन वर्तमान नगर सरकार बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स पर बोर्ड की बैठक में चिंतन-मनन करेंगी और उचित निर्णय लिया जायेगा. ताकि जनता के माथे पर नियम के विरुद्ध किसी तरह के टैक्स का बोझ नहीं पड़े. ये बातें शुक्रवार को निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से कही. मौके पर डिप्टी मेयर मो. खालिद हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे.
मेयर ने कहा कि 2007 एक्ट के तहत तीन स्तरों पर ही पथो का वर्गीकरण किया गया था. लेकिन 1 जुलाई 2019 को तत्कालीन निगम की बोर्ड में पथोंं का वर्गीकरण चार स्तरों पर किया गया. जिसमें प्रधान मुख्य सड़क, प्रधान सड़क, मुख्य सड़क और अन्य सड़क में विभाजीत किया गया. टैक्स रिव्यू के लिए तत्कालीन महापौर के नेतृत्व में एक कमिटि का गठन किया गया. 3 दिसंबर 2020 को बोर्ड की बैठक हुई थी. जिसमें कमिटि ने 50 प्रतिशत टैक्स वृद्धि का अनुमोदन किया. लेकिन 21 दिसंबर 2020 की बोर्ड की बैठक में 10 प्रतिशत टैक्स वृद्धि की स्वीकृति दी गयी.
लेकिन एक बार पुन: बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें इस टैक्स वृद्धि में इजाफा किया गया. जिसके आधार पर वर्तमान समय में टैक्स वसूली की जा रही है. लेकिन अगली बोर्ड की बैठक में बढ़े हुए टैक्स वृद्धि पर विचार होगा और उचित निर्णय लिया जायेगा. अगर नियम विरुद्ध टैक्स वृद्धि किया गया होगा तो उसे वापस लिया जायगा.