मुंगेर के असरगंज में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर घर बना रह रहे दो परिवार के घरों को किया जमीन दोष। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में की गई यह कार्रवाई, मौके पर सीओ थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल मौजूद। वहीं घर के जमींदोज हो जाने के कारण परिवारवालों का रो रो के बुरा हाल है।
दरअसल मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव में एक सरकारी जमीन पर दो भाइयों के परिवार के द्वारा अतिक्रमण कर घर बना वहां रह रहा था। जिसके बाद 2014-15 मैं देवेंद्र यादव के द्वारा अतिक्रमण बाद का मामला न्यायालय में दायर कराया गया था। इसके बाद देवेंद्र यादव के द्वारा मामले में टाइटल सूट भी किया गया था। समय पर अतिक्रमण बात को खारिज कर दिया गया था। लेकिन 2017 में मोहन कुमार के द्वारा मामले को पटना हाईकोर्ट में रिट दायर किया गया था। इस पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट के द्वारा इस मामले का निष्पादन का समय दिया था।
वही जिसका 17 अप्रैल तक मामले की जांच कर इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने का आदेश दिया था।पटना हाई कोर्ट मे जांच रिपोर्ट नहीं मिलने पर दूसरी सुनवाई में पटना हाई कोर्ट के द्वारा ऐसे पुराने मामले का निष्पादन ना होने को लेकर असरगंज सिओ अनुज कुमार झा को दोषी पाया गया था। न्यायालय के आदेश पर विभाग के द्वारा अनुज कुमार झा को निलंबित कर दिया गया था। मालूम हो कि उस मकान में दो परिवार रहते थे, लुचो यादव एवं दिलों यादव अपने पंद्रह सदस्यों के साथ घर में रहते थे, जो घर टूटने के बाद बेघर हो गए हैं। वहीं गृह स्वामी ने बताया कि इस घर के अलावा हमें कहीं एक धुर जमीन नहीं है।
वही मजदूरी करके घर तैयार किए थे। घर टूटने के बाद अब खाने पर भी लाले पड़ गए हैं। छोटे-छोटे बच्चे और पशुओं को लेकर कहां जाएंगे, वहीं परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। जब सजुवा गांव में प्रभारी अंचल अधिकारी वंदना कुमारी, क्यु आर टी तारापुर एवं मुंगेर, असरगंज थाने की पुलिस पहुंचे ही पीड़ित परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और रहम की भीख मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश के सामने किसी की एक ना चली। और जेसीबी से मकान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी अंचल अधिकारी वंदना कुमारी ने बताया की माननीय हाई कोर्ट का आदेश था दो परिवारों के द्वारा अतिक्रमित भूमि को मुक्त करवाने का जिसके आलोक में यह कार्रवाई की है मौके पर क्यु आर टी तारापुर,क्यू आर टी मुंगेर,एवं असरगंज थाना के सभी पुलिस बल मौजूद थे।