मुंगेर में देवघर से मुंडन करवा लोट रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत और दो दर्जन से अधिक लोग घायल

Share With Friends or Family

मुंगेर में देवघर से मुंडन करवा कर लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर। हादसे में दो की मौके पर ही हुई मौत ,दो दर्जन से अधिक लोग घायल। सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज ,कई की स्थिति चिंताजनक। सभी लखीसराय जिले के है निवासी। घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला के पास की।

Picsart 23 05 22 10 15 32 403

दरअसल इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है जहां देवघर से मुंडन कर भरी ट्रैक्टर में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में एक बच्ची और एक महिला सहित दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे में कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भागने में कामयाब रहा। ये घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला एनएच 80 पर यह हादसा हुआ है। घायल सभी एक ही परिवार के हैं जो लखीसराय के बसौनी गांव से कल बच्चे के मुंडन के लिए दो ट्रैक्टर टॉली में सवार होकर देवघर गए थे।वहीं आज लौटने के क्रम में ट्रॉली में बैठे सभी लोग सो रहे थे कि अचानक से एक अज्ञात ट्रक ने पूछे से धक्का मारते हुए फरार हो गया।

वहीं परिजन ने बताया कि हमलोग देवघर से मुंडन करवा कर लौट रहे थे और बरियारपुर के पास ये घटना हो गया।इस घटना में एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई और सभी लोगों का इलाज यहां चल रहा है।सभी लोग एक ही परिवार के हैं और हम लोग लखीसराय के बसौनी गांव के रहने वाले हैं। वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर असीम ने बताया कि रोड ऐक्सिडेंट में घायल हुए हैं।सभी का प्रार्थमिक उपचार किया जा रहा है।घायलों में कुछ लोग हैं जिसकी स्थिति नाजुक है।एक बच्ची और एक महिला की मौत हो चुकी है।हम लोग इलाज कर रहे हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment