मुंगेर डीएम नवीन कुमार योजना की जांच करने पहुंचे गांव, लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को लगाई फटकार

Share With Friends or Family

मुंगेर में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जांच करने पहुंचे डीएम नवीन कुमार, डीएम ने चोरगांव पंचायत में नल जल, गली नली, आवास योजना सहित कई योजनाओं का किया बारीकी से जांच। इसके साथ ही डीएम नवीन कुमार पहुंचे स्कूल और बन गए शिक्षक, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाया पाठ। तो वही लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के असरगंज प्रखंड क्षेत्र के चोरगांव पंचायत में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जांच करने डीएम नवीन कुमार पहुंचे, वही उनके साथ एडीएम अमरेंद्र शाही, डीडीसी संजय कुमार, तारापुर एसडीएम सहित जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे। वही उन्होंने पंचायत में चल रहे नल जल, आवास योजना, गली-नली, पीडीएस सहित कई योजनाओं की बारीकी से जांच किया। इसके साथ ही डीएम खुद घर घर जाकर ग्रामीणों से सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं को शत प्रतिशत उनके पास पहुंच रहा है या नहीं उसकी जानकारी ली।

वहीं कुछ ग्रामीणों ने डीलर के द्वारा दिए गए राशन में 1 किलो कटौती कर राशन देने का डीएम से शिकायत की जिसके बाद डीएम ने एसडीओ को इस की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नल जल में कुछ लोगों के द्वारा मोटर लगा लेने पर और जई के द्वारा उसके ऊपर कार्रवाई नहीं करने पर जई मिथलेश कुमार को कड़ी फटकार भी लगाई और कार्यवाही का निर्देश दिया। वहीं इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने चोरगांव पंचायत के मध्य विद्यालय लगमा का भी निरीक्षण किया और बच्चे से सवाल भी पूछे। वही डीएम ने बच्चों से अच्छे पढ़ाई करने की अपील की तथा शिक्षकों को अच्छी शिक्षा बच्चे को देने की बात कही।

इसे भी पढ़ें :  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर किलकारी में विज्ञान विद्या का शुभारंभ, विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

वही डीएम नवीन कुमार ने बताया कि आज बुधवारी निरीक्षण में असरगंज के चोरगांव पंचायत का निरीक्षण किया जा रहा है। अब तक चार गांव का निरीक्षण किए है। नल जल आदि की स्थिति ठीक पाई गई है और जहां जहां ग्रामीणों ने शिकायत की वहां से जल्द से जल्द ठीक करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इस जांच में पंचायत में चल रही सरकार की तमाम योजनाओं की जांच की जा रही है कि जो सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं। तो वही कुछ जगह सड़क और राशन की शिकायत मिली है जिसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment