मुंगेर में बच्चों को पढ़ाने गए एक 25 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक 3 दिन से है लापता। अभी तक नहीं चल पाया है कोई पता. युवक ने अपने गर्लफ्रेंड को मैसेज कर कहा हम भगवान के पास जा रहे है….लव यू…वेट करेंगे तुम्हारा।’ जिसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन था खगड़िया रेलवे स्टेशन. हालांकि कोतवाली पुलिस ने गर्ल फ्रेंड के साथ ही उसके अन्य दोस्तों से की पूछताछ. लेकिन अब परिजन अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे है।
दरअसल शंकर प्रसाद ने मुंगेर के कोतवाली थाना में आवेदन दिया कि 26 मई की शाम 4 बजे अंकित रोज की तरह शंकरपुर स्थित आलोक के घर होम ट्यूशन पढ़ाने के लिए साइकिल से निकला. लेकिन रात 8 बजे तक वह वापस नहीं आया तो उसको फोन लगाया. लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. माता और पिता ने अपने पुत्र के अपहरण की आशंका जताया है. तीन दिन बाद भी अंकित की बरामदगी नहीं होने पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. दो तीन दिनों से उसके घर में चुल्हा नहीं जला है. सभी अनहोनी की आशंका से परेशान है।
वही कोतवाली पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दिया है. अंकित के मोबाइल का अंतिम लोकेशन खगड़िया रेलवे स्टेशन मिला है। कोतवाली पुलिस वहां लगातार कैंप कर मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन कोई सफलता अब तक नहीं मिल सकी है. पुलिसिया अनुसंधान में पता चला कि उसकी एक प्रेमिका कासिम बाजार थाना क्षेत्र की है. जिसे पूछताछ के लिए रविवार को कोतवाली थाना बुलाया गया. गर्लफ्रेंड के मोबाइल पर अंकित ने एक मैसेज भेजा था जिसमें उसने लिखा था कि मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं. इतना ही नहीं उसने जिन दोस्तों को घटना के दिन फोन किया था. उससे भी पुलिस ने पूछताछ की है।
वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे ने बताया गया कि अंकित के पिता द्वारा दिये आवेदन के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. अंकित की सकुशल बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी है. उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन खगड़िया मिला है.जहां पुलिस टीम कैंप कर बरामदगी के लिए कार्रवाई कर रही है।