मुंगेर में प्रेमी प्रेमिका की एक कहानी ऐसी भी, जो बिना दहेज के की है अंतरजातीय विवाह, अब हो रही है खूब चर्चाएं

Share With Friends or Family

मुंगेर की प्रीति और अजय का विवाह समाज के लिए एक आदर्श बन गया है। क्यों की इस विवाह में दहेज तो नही ही लिया गया साथ ही साथ यह अंतर्जातीय विवाह भी है। , लव मैरेज , अरेंज मैरेज और अजय ने एक एसी लड़की से शादी की जिसे सफेद दाग था । अजय ने कहा वो उसेक इंटरनल ब्यूटी ने उसका दिल जीत लिया।

रिपोर्ट – रोहित कुमार मुंगेर

दरअसल कहानी की शुरुआत मुंगेर जिला अंतर्गत रामपुर भिखारी निवासी राज कुमार वैश्य के बड़ी बेटी प्रीति वैश्य जो अपने तीन बहन और दो भाइयों में सबसे बड़ी है उससे होती है । पांच साल पहले जब प्रीति एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में पढ़ती थी तभी उसकी मुलाकात अजय कुमार स्वर्णकार पिता स्वर्गीय घनश्याम प्रसाद स्वर्णकार घर कासिम बाजार थाना क्षेत्र से हुई ।जो उस इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर सीखने आता था। पहले तो दोनो एक दूसरे के दोस्त बने उसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई और अजय ने प्रीति को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

वही पर उस समय प्रीति ने अजय को साफ साफ बता दिया की उसे सफेद दाग है और उसका परिवार दहेज नहीं दे सकता है और शादी होगी तो दोनो के परिवार के रजामंदी से होगी नही तो नही होगी । जिसके बाद अजय ने प्रीति के पिता से बात कर शादी का प्रस्ताव रखा और अपने घर वालों को भी प्रीति से शादी की बात बताई । जिसके बाद दोनो परिवार वाले एक जगह इकट्ठे हो दोनो की शादी के लिए हामी भरी और तब जा कर 14दिसंबर 22 को देवघर में दोनों ने परिवार की उपस्थिति में शादी की जिसमे एक पैसा भी दहेज के रूप में नहीं लिया गया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में मोहर्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मोहर्रम के चिन्ह झंडे को जलाने की कोशिश की, मौके पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी

अजय ने बताया की प्रीति को सफेद दाग है उससे उसे कोई एतराज नहीं है । उसे एक एसी लकड़ी की तलाश थी जो समझदार हो सुशील हो और सबसे ज्यादा वो हार्ड वर्किंग हो ये सारे गुण प्रति में थे । वो आज अपने एक एनजीओ को काफी ऊंचे मुकाम तक ले गई है । साथ ही चित्रकारी और ब्यूटीशियन का कोर्स कर आज कई बेरोजगार लड़कियों को काफी कम कीमतों में सीखा रोजगार तक दिलवा रही है। येस में वह प्रीति से शादी कर अपने को काफी भाग्यशाली मानते है।

वहीं प्रीति अपने शादी के फोटो ग्राफ को देखते हुए बताया की वह इसे जीवन साथी की तलाश में थी जो उसके बाहरी रूप को न बल्कि उसके अंदर के टैलेंट से प्यार करे और ऐसा हो की वो दहेज न ले । और ये सारी खूबियां अजय में उसे मिली । जिसके परिवार ने दहजे लेने से साफ मना कर मुझे अपना लिया । और आज दोनो परिवार के साथ साथ प्रीति और अजय भी इस शादी से काफी खुश है । सच मायने में यह एक दहेज मुक्त विवाह के साथ साथ आदर्श विवाह भी है। इस मामले में प्रीति की दोस्त ने बताया की इन दोनो की शादी समाज के लिए एक आदर्श विवाह है।

इस शादी में कई तड़के है इस विवाह में दहेज तो नही ही लिया गया साथ ही साथ यह अंतर्जातीय विवाह , लव मैरेज , अरेंज मैरेज और अजय ने एक एसी लड़की से शादी की जिसे सफेद दाग था । और आज दोनो मिल मुंगेर जैसे शहर में अपना जीवन यापन अच्छे ढंग से एक रहे है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment