मुंगेर के रेस्ट हाउस से मिला एक व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

Share With Friends or Family

मुंगेर के संजय रेस्ट हाउस के कमरा संख्या 9 में एक शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी । मृतक दो दिन पूर्व 31 मई को रेस्ट हाउस में आया था रहने । मृतक की पहचान लखीसराय जिला के अभयपुर निवासी सुनील कुमार दास के रूप में हुई । जो दस दिन पूर्व ही घर से निकला था । परिजनों का रो रो के बुरा हाल। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

दरअसल मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सरवन बाजार स्थित संजय रेस्ट हाउस में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब रेस्ट हाउस के कमरा संख्या 9 में रह रहे लखीसराय जिला के अभयपुर निवासी सुनील कुमार दास का शव बरामद मिला । जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली थाना को दी गई । थाना पहुंच शव को अपने कब्जे में ले छानबीन में जुटी है । रेस्ट हाउस इंचार्ज के अनुसार 31 मई को वह कमरा बुक कराकर रह रहा था। 1 जून को सुबह 8.30 बजे नाश्ता कर के रूम में गए उसके बाद नीचे नहीं आए गुरुवार को रात को 9 बजे मैनेजर मनोज कुमार पैसा मांगने गए तो गेट बंद था।

जिसके बाद शुक्रवार को डब्बू पैसा मांगने गया तो रूम के अंदर से गंध आई जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई । वहीं मौक पे पहुंची पुलिस ने रूम के दरवाजे को तोड़कर देखा तो वहां सुनील कुमार दास का शव बिस्तर पर पड़ा था पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर के भेज दिया है । और उसके घर वालों को इस बात की सूचना दे दी गई। सूचना पा लखीसराय से मुंगेर पहुंचे परिवार वालों ने बताया की मृतक अभयपुर महाटोला का रहने वाला है जो डीलर था। घर में ही डीलर का दुकान था।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में हुए हत्याकांड का एसपी ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग में हुई थी रौशन की हत्या

और उसके 5 बेटी और दो बेटा है। साथ ही बताया की मृतक 10 दिन पूर्व 23 मई को घर से किसी काम से निकला था 26 मई को उससे बात हुई उसके बाद मोबाइल इंगेज आने लगा । और आज उसका शव होटल के कमरे से बरामद हुआ । परिजनों के अनुसार इससे पहले भी घर में बताए बिना वह निकल जाते थे और एक सप्ताह 10 दी बाद आ जाते थे । साथ ही परिजनों ने किसी दुश्मनी या पारिवारिक विवाद के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है । की आखिर उसने आत्महत्या क्यों की । वही परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment