मुंगेर में इस भीषण गर्मी में जब नही मिला सरकारी मदद तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद से जल की तलास में जुटे, गांव स्थित सूखे कुआं को और गहराई तक खोद पानी की तलाश में जुटे

Share With Friends or Family

मुंगेर में इस भीषण गर्मी में जब नही मिला सरकारी मदद तो हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत रतैठा पंचयात के वार्ड न 10 बजरंग चौक तेघड़ा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर खुद से जल की तलाश मे जुटे है. । गांव स्थित सूखे कुंआ को और गहराई तक खोदने में जुटे।

Picsart 23 06 12 11 51 49 099

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल तुमार साथ कोई न आवे तो तुमि एकला चारो रे के तर्ज पे हवेली खड़गपुर प्रखंड के रतैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड न 10 के बजरंग चौक तेघड़ा में चिलचिलाती धूप गर्मी में भीषण जल संकट के दौरान जब लोग को आश प्रशासन ओर सरकार से टूट गई तो सभी ग्रामीणों ने खुद श्रम दान कर सूखे हुए कुंआ को पुनर्जीवित करने का मन बनाया । और लगे कुंआ को और गहरा खोदने। ग्रामीणों के अनुसार इस पंचायत में बिछाया गया नल जल योजना के पाइप से आज तक नल नसीब नहीं हुआ तो वहीं दूसरी ओर हैंडपंप चांपा नल, कुआँ का जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

वह इसकी सूचना स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि पीएचडी विभाग को भी कई बार दिया गया लेकिन इनके कानों में जूं तक नहीं रेंगा।वहीं इसी बीच में एक दो बार पानी के टैंकर भिजवाया गया जो लोगों के बीच पानी की पूर्ति नहीं कर पाई, और मात्र 2 दिन के बाद ही टैंकर गांव में आना बंद हो गया.लोग किसी तरह इधर उधर से लोग पानी सोनी का जुगाड़ कर रहे थे लेकिन.अब चिलचिलाती धूप और गर्मी में वाटर लेवल इतना नीचे चला गया कि अब पानी नसीब नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में यूपी के दूल्हे से लूटपाट करने वाले दो लुटेरा गिरफ्तार, SP ने किया बड़ा खुलासा

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर आज बजरंग चौक सामुदायिक भवन के समीप स्थित एक सामुदायिक कुआं है, किसको स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पीएचडी विभाग के द्वारा भी दुरुस्त नहीं किया जा सका. वही आज ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर आज सूखे कुएं की साफ सफाई एवं कुए मे बैठे हुए गाद और कुएं मे गहराई करने के लिए मिट्टी खोदा जा रहा है ताकि ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके और लोगों को पानी नसीब हो सके और लोग श्रमदान कर पानी की तलाश में भिड़े हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment