मुंगेर में लगातार थम थम के हो रही बारिश के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार कुर्बानी का प्रतीक बकरीद मुंगेर में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। बारिश के कारण आज बकरीद की नमाज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह मैदान में न करके मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बगल में जमा मस्जिद के अलावा जिले के अन्य मस्जिदों में अदा की। नमाज के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम। जगह- जगह दंडाधिकारी व पुलिस बालों की गई थी तैनाती।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर जिले में थम थम के हो रही बारिश के बीच अकीदतमंदों ने कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा उमंग और उत्साह के साथ मनाई गई । हो रहे बारिश के कारण जिले के कोतवाली थाना के पास जामा मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। वही सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। बकरीद पर्व पर हो रहे बारिश के बावजूद उमंग और उत्साह का आलम कायम रहा। इस उमंग में भी सरकारी आदेश का पालन करते हुए एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। वहीं नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे।
मुंगेर एसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा लगातार गस्ती की जा रही है। तो वहीं कई जगहों पर दंडाधिकारी के साथ साथ व्यापक संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। वही इस अवसर पर लोगों ने मुल्क की तरक्की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ की। बाद में नवाज लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। बकरीद के पर्व के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए बूढ़े, बुजुर्ग एल, नौजवान के अतिरिक्त बच्चे मैं भी अधिक खुशी देखी गई।