मुंगेर पुलिस ने खगड़िया जिला अंतर्गत एक नॉन बेलेबल केस में वर्षो से फरार अभियुक्त के घर जब वारंट निष्पादन को ले उसके घर मुफस्सिल थाना ने उसके घर दबिश दी और सोते अवस्था में उसे गिरफ्तार किया तो सर्च के क्रम में उसके बेड के नीचे से पुलिस ने दो देशी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस किया बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जा चुका है जेल। एएसपी परिचय कुमार ने दी जानकारी।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के मुफ्फसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि खगड़िया जिला अंतर्गत एक गैर जमानती धारा में लंबे समय से फरार चल रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिहारी टोला निवासी विनोद यादव अपने घर आया हुआ है। वहीं सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने उसके घर की घेराबंदी कर उसे सोए अवस्था में गिरफ्तार किया। वहीं घर की तलाशी के क्रम में उसके बिस्तर के नीचे से पुलिस ने दो देसी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया।
वहीं एएसपी सह थानाध्यक्ष परिचय कुमार ने बताया की खगड़िया जिला के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त विनोद यादव का वारंट निष्पानद कराने को ले जब पुलिस ने विनोद यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया तो उसके बेड के नीचे से हथियार और कारतूस को भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है। और पहले भी वह जेल जा चुका है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।