मुंगेर पुलिस ने दो देशी कट्टा और 17 पीस जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Share With Friends or Family

मुंगेर पुलिस ने खगड़िया जिला अंतर्गत एक नॉन बेलेबल केस में वर्षो से फरार अभियुक्त के घर जब वारंट निष्पादन को ले उसके घर मुफस्सिल थाना ने उसके घर दबिश दी और सोते अवस्था में उसे गिरफ्तार किया तो सर्च के क्रम में उसके बेड के नीचे से पुलिस ने दो देशी कट्टा और 15 जिंदा कारतूस किया बरामद। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जा चुका है जेल। एएसपी परिचय कुमार ने दी जानकारी।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर के मुफ्फसिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि खगड़िया जिला अंतर्गत एक गैर जमानती धारा में लंबे समय से फरार चल रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिहारी टोला निवासी विनोद यादव अपने घर आया हुआ है। वहीं सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने उसके घर की घेराबंदी कर उसे सोए अवस्था में गिरफ्तार किया। वहीं घर की तलाशी के क्रम में उसके बिस्तर के नीचे से पुलिस ने दो देसी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया।

वहीं एएसपी सह थानाध्यक्ष परिचय कुमार ने बताया की खगड़िया जिला के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त विनोद यादव का वारंट निष्पानद कराने को ले जब पुलिस ने विनोद यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया तो उसके बेड के नीचे से हथियार और कारतूस को भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है। और पहले भी वह जेल जा चुका है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment