मुंगेर में श्रावणी मेला का आज से आगाज, कमिश्नर, डीएम, एसपी व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन जानिए पूरी जानकारी

Share With Friends or Family

मुंगेर जिलांतर्गत श्रावणी मेला 2023 का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह सहित डीएम, एसपी विधायक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ के प्रारंभ बिंदु कमरांय स्थित जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कांवरिया शिविर से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया। मुंगेर जिला के 26 किलोमिटर कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों एवं श्रद्धालुओं के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है।

Picsart 23 07 04 19 59 19 186

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल अपने संबोधन में मुंगेर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी और विधायक ने कहा कि इस बार श्रावणी मेला मलमास माह के कारण दो माह का होने जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों खासकर बिहार के प्रत्येक जिले के कांवरिया सुलतानगंज से गंगा जल लेकर पैदल देवघर के लिए प्रस्थान करते हैं। कांवरिया अपने यात्रा के प्रथम चरण में मुंगेर जिला के असरगंज प्रखंड के कमरांय, चाफा, रहमतपुर, तारापुर प्रखंड के औरंगा, तेघरा, धोबई, छत्रहार मोड़, मरवा एवं संग्रामपुर प्रखंड के मनिया, कुमरसार आदि स्थानों से गुजरते हुए बांका एवं देवघर जिला क्षेत्रों से होकर देवघर पहुंचते हैं।

मुंगेर जिले के कुल लगभग 26 किमी क्षेत्र से गुजरते हैं। इस बीच कांवरियों द्वारा जगह जगह रात्रि विश्राम भी किया जाता है। इतने बड़े जनसमुदाय को इतने लंबे क्षेत्र में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा विधि व्यवस्था संधारण करना जिला प्रशासन का दायित्व है। आयुक्त ने कहा कि तारापुर एवं खड़गपुर अनुमंडल के जिन मार्गों से कांवरिया गुजरेंगे वे अतिसंवेदनशील हैं, इसे लेकर इन मार्गों में कांवरियों के सुविधार्थ विशेष विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को दिया गया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर के इस गांव में मिल रहा है कई रहस्यमय चीजें, गांव वाले भी है आश्चर्यचकित

उन्होंने मेले के दौरान संपूर्ण कांवरिया मार्ग में पूरी सख्ती के साथ विधि व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कांवरियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 31 स्थानों पर थाना/पुलिस चौकी की व्यवस्था की गयी है। सभी पुलिस चौकी एक सहायक थाना के रूप में संबंधित थानाध्यक्ष के अधीन रहेगा। सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक दवाओं तथा अन्य चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अरिक्त कांवरिया पथ पर तीन एंबुलेंस भी कार्यशील रहेंगे। कांवरिया पथ में बिकने वाले खाद्य पदार्था एवं दवाओं की गुणवत्ता की जांच खाद्य/औषधी निरीक्षक द्वारा नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी दुकानों में मूल्य तालिका लगा दिया गया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment