मणिपुर हिंसा पर रोक के लिए मुंगेर के 3 स्कूल के15सौ छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई पीस रैली। बच्चे आज सड़क पर हाथों में पोस्टर बैनर तथा स्लोगन लिखे तख्ती लेकर पीस रैली के लिए उतरे। ये बच्चे मणिपुर हिंसा पर अविलंब रोक लगाने। मणिपुर में शांति अमन चैन कायम करने के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी बातों को भी रखा। मुंगेर शहर के बेलन बाजार पीपल रोड स्थित नेट्रोडेम एकेडमी, इसी इलाके के न्यू एरा पब्लिक स्कूल ,लिटिल एंजेल्स स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को लेकर यह रैली निकाली।
नेट्रोडेम एकेडमी के अगुवाई में अमन चैन के लिए निकाली गई पीस रैली नेट्रोडेम एकेडमी के प्रांगण से निकली।सबसे पहले तीनों विद्यालय के छात्र छात्राएं स्कूल के मैदान में इकट्ठा हुए । मुंगेर से अमन-चैन के लिए यह रैली एक बेहतर पैगाम पूरे देशवासियों को देगा।यह रैली मुंगेर शहर के प्रमुख चौक चौराहों सहित अन्य प्रमुख इलाके का भ्रमण करते हुए वापस बड़ी बाजार ,कौड़ा मैदान होते हुए पीपल पांति रोड स्थित नेटरोडेम एकेडमी आकर खत्म हुई ।इस दौरान आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मणिपुर हिंसा पर रोक के लिए उससे संबंधित नुक्कड़ नाटक भी किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपस में भाईचारा एकता बनाने का पैगाम दिया गया। रैली को लेकर नेटरो डेम एकेडमी के प्राचार्य सिस्टर सानिया ने कहा कि हमारी अगुवाई में रैली निकाली गई ।हमने अपने अगल-बगल के 2 विद्यालयों को भी इसमें शामिल किया है। लगभग 15 सौ बच्चों द्वारा रैली शहर के प्रमुख चौराहों से गुजर कर वापस विद्यालय आकर खत्म हुई। रैली का उद्देश्य था कि मणिपुर हिंसा पर रोक लगे।अशांति किसी भी समस्या का हल नहीं है ।लोगों की जान जा रही है उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से अधिक समय से मणिपुर में हिंसा जारी है ।लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा है ऐसे में हम लोग सामने आए हैं।कोशिश है कि इस रैली के माध्यम से शांति अमन चैन का पैगाम पहुंचे और वहां शांति कायम हो।