मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर के सितुहार कच्ची मोड़ के समीप एक सीमेंट-छड़ की दुकान में एक विशाल विषधर सांप निकलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में आनन-फानन में इसकी सूचना नामचीन स्नेक कैचर मुन्ना सिंह को दी गई। जिसके बाद स्नेक कैचर सांप को निकालने में जुट गया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की भीड़ सांप को पकड़ने वाले स्नेक कैचर मुन्ना सिंह के तकनीक को देखकर हैरान थे।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल मुंगेर के हवेली खड़गपुर नगर के सितुहार कच्ची मोड़ के समीप एक सीमेंट-छड़ की दुकान में एक विशाल विषधर सांप निकलने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद इसकी सूचना सांप पकड़ने वाले स्नेक कैचर मुन्ना सिंह को दी गई । जहां स्नैक कैचर उस सांप को पकड़ने के लिए वहा पहुंचा। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की भीड़ सांप को पकड़ने वाले स्नेक कैचर मुन्ना सिंह के तकनीक को देखकर हैरान थे। सीमेंट की बोरियों के बीच छुपकर बैठे विशाल और विषधर सांप को मुन्ना सिंह ने स्नैक कैचर स्टीक के सहारे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
इस दौरान कच्ची मोड़ के समीप सैंकड़ों लोगों की भीड़ विशाल सांप को देखने और इसे पकड़ने वाले मुन्ना सिंह को अपने मोबाईल के कैमरे में कैद करते रहे। युवा स्नेक कैचर मुन्ना सिंह की लोगों ने खूब तारीफ किया। इधर स्नैक कैचर मुन्ना ने इस विषैले सांप को डब्बे में डाल कर इसे खड़गपुर झील की ओर जंगल में छोड़ा जाएगा. वही लोगों ने राहत की सांस ली।जानकारी के अनुसार स्नैक कैचर मुन्ना सिंह ने अबतक 500 से अधिक विषैले सांप को पकड़ा है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उसके द्वारा पकड़े गए सांपों को वह जंगल में छोड़ देता है।