मुंगेर में गंगा स्नान करने गए चार दोस्तों में से तीन दोस्त गंगा नदी में डूबने लगा, डूबता देख स्थानीय गोताखोरों ने दो दोस्त को बचाया जबकि एक गहरे पानी में चले जाने से डूबा

Share With Friends or Family

मुंगेर में गंगा स्नान करने गए चार दोस्तों में जब तीन दोस्त नहाने के दौरान अधिक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा तो वहां तैनात स्थानीय गोताखोरों और अन्य लोगों ने दो दोस्तो को डूबने से बचाया। पर एक दोस्त अधिक दूर चले जाने के कारण उसे नही बचाया जा सका। डूबने का लाइव वीडियो हुआ वायरल।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत 15 वर्षीय युवक संगम कुमार पिता विक्रम कुमार मंडल अपने नानी घर जमालपुर प्रखंड के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में रहता था। आज अपने नानी को यह कहकर अपने चार दोस्तों के साथ निकला की वह पूजा करने जा रहा है। और पूजा को लेकर वह चारो पहले कष्टहरणी गंगा घाट पहुंच स्नान करने लगा। चूंकि गंगा में अभी पानी काफी बढ़ा हुआ है। इस कारण गहराई का अंदाजा नहीं लगा पा रहा था। नहाने के दौरान ही चारों दोस्त पानी में मौज मस्ती करते करते गहरे पानी में उतर गया। और उन चारों दोस्तों में से संगम कुमार सहित अन्य तीन दोस्त डूबने लगे।

इन तीनो को डूबता देख वहां गंगा घाट पे तैनात गोताखोर और स्नान करने वालों ने गहरे पानी में उतर दो दोस्त को बचा लिया पर संगम तब तक डूब चुका था। और उसे नही बचाया जा सका। इस घटना का घाट पे खड़े लोगों ने वीडियो बना वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कैसे गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने डूबते दो युवकों को बचाया। घटना के बाद इसकी सूचना गंगा में डूबे युवक और स्थानीय प्रशासन को दिया गया। वहीं सूचना पाकर पहुंचे घर वालों का रो रो के बुरा हाल है। तो डूबे हुए युवक को ढूंढने गोताखोर की टीम गंगा में काफी प्रयास कर रहा हुआ।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में अनियंत्रित ट्रक ने मचाया कहर, सड़क किनारे खड़े तीन ई रिक्शा और एक ऑटो को रौंदते हुए चाय नाश्ता दुकान को ध्वस्त करते हुए घुसा एक घर में, इस हादसे में 8 से 10 लोग घायल

पर युवक का कहीं अता पता नहीं चल पाया है। संगम के साथ नहा रहे दोस्त रिशु राज ने बताया की नहाने के क्रम में संगम और दो दोस्त अधिक दूर चला गया और वो गंगा में डूबने लगा जिसमे से दो को बचा लिया गया। वहीं गोताखोर सुप्रशांत ने बताया की इस समय गंगा में काफी पानी है जिस कारण स्नान करने वाले लोगों को काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह जो घटना घटी जिसमे से दो दोस्तों को बचा लिया गया । और डूबे हुए संगमा की तलाश जारी हैं।

Share With Friends or Family

Leave a Comment