54 फीट का कंबर लेकर चले बाबाधाम देवघर 500 का कांबरिया का जत्था, 54 घंटे में बाबा धाम पहुंचे महादेव का करेंगे जलाभिषेक

Share With Friends or Family

सुल्तानगंज से 54 फिट का कांवर लेकर चले बाबाधाम 500 कांवरियों का जत्था। 54 घंटे में बाबाधाम पहुंचे महादेव का करेगें जलाभिषेक । पटना सिटी के है सभी कांवरिया। अन्य कांवरियों के बीच बना आकर्षण का केंद्र। सेल्फी लेने के लिए लग रही है भीड़।

Picsart 23 07 09 15 39 36 992

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में कच्ची कांवरिया पथ पर पटना सिटी के शिव भक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ नाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़ा है। शिव भक्त कीर्तन करते हुए 54 फीट लंबी कांवर लेकर निकल पड़े हैं ।कांवर पर विभिन्न प्रकार की मंदिर की आकृति के साथ-साथ शिव – पार्वती, गणेश सहित कई देवी देवता से सजाया गया है। कांवर लेकर चल रहे कांवरिया का बाबा बैजनाथ एवं बाबा बॉसकीनाथ में जलाभिषेक करने का कार्यकर्म है। वही लंबा कांवर कच्ची कांवरिया पथ में आकर्षक का केंद्र बनी रही। जगह – जगह पर कांवर को देखने के लिए भीड़ लग रही हैं।

श्री श्री विशाल शिवधारी कंबर समिति पटना सिटी से गुड्डू कुमार के अध्यक्षता में 54 फीट का कंबर सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर 54 घंटे में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं । कांवरियों ने बताया की 2008 से लगातार यह विशाल कावड़ यात्रा चलते आ रहे हैं जिसमें करीबन 500 से 600 लोग शामिल है यह कंबर 54 फीट का है जो 54 घंटे में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर लेते हैं करीबन 10 वर्षों से चलते आ रहे हैं बस 2 साल करोना काल में नहीं जा पाए थे इस बार फिर से बाबा के दरबार में जाने का मौका मिला है कच्ची कांवरिया पथ में लाल बालू के बदले उजला बालू रहने के वजह से और अधिक धूप होने से जाने में बहुत कठिनाई हो रही है पर बाबा ने बुलाया है तो जाना तो जरूर है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment