मुंगेर के हवेली खड़गपुर के तेलियाडीह पंचायत में डीएम नवीन कुमार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया जायजा। जहां स्कूल पहुंच बच्चो को पढ़ाया तो स्कूल के शिक्षकों की लगाई क्लास।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार अपने दल बल के साथ हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत पहुंचे। जहां सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया । तथा आवास योजना और नल जल योजना, नली गली के स्थिति आदि की जानकारी ग्रामीणों से ली। तो वहीं शिक्षा में सुधार को ले जम जब तेलिया डीह पंचायत के मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर पहुंचे । जहां वे बच्चो के लिए एक शिक्षक को भूमिका में नजर आए तो वहीं बच्चो को न पढ़ा सकने वाले शिक्षकों की जम के क्लास लगाई।
वही स्कूल में जहां षष्टम वर्ग में चल रहे गणित की पढ़ाई के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं से गणित के लघुत्तम एवं महत्तम समापवर्तक से जुड़े सवाल को ब्लैक बोर्ड पर हल करने को कहा और शिक्षक मुकेश कुमार से क्लास की जानकारी ली ,वहीं जिला अधिकारी नवीन कुमार जब कंप्यूटर का पहुंचे तो बच्चों से कई सारे पेंटिंग एवं कंप्यूटर क्लास के सिलेबस के अनुसार कई सवाल पूछे जहां कई बच्चों ने उनका जवाब साथ 6 माह की अवधि के अंदर सिलेबस के अनुसार बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा नहीं दिए जाने पर निविदा पर पार कर रहे शिक्षक मनीष कुमार को वेतन रोकने के आदेश प्रधानाचार्य को दिया।
वही आगे उन्होंने पंचम वर्ग में चल रहे पढ़ाई पर्यावरण और हम के पुस्तक के पहले सिलेबस से जब पटना से नाथुला की यात्रा पर सवाल किया तो वहां के शिक्षक रामदेव पासवान जवाब नहीं दे सका, वहीं जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बीज का विखंडन के बारे में पूछा तो उनका भी जवाब स्पष्ट तौर पर शिक्षक देने में असमर्थ दिखे. जिसके बाद डीएम।के द्वारा उसकी क्लास गई है । जब पता चला की शिक्षक मानसिक रूप से बीमार है है तुरंत डिओ को निर्देश दिया की वे ऐसा शिक्षकों को चिन्हित कर रिपोर्ट करें । इस मामले में डीएम ने कहा की शिक्षा में सुधार तो हुआ पर अभी भी कई शिक्षक सही ढंग से नही पढ़ा पा रहे है । जिसको ले कार्रवाई भी की जाएगी।