मुंगेर में शिक्षक और बच्चों के बीच इस तरह का प्यार देख आप रह जाएंगे हैरान जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक शव के सामने क्या छात्र क्या शिक्षक सभी उसके जाने का गम में आंसू बहा रहे थे । जिसे देखने के बाद पता चलता है की उस व्यक्ति का उस विधालय के प्रति क्या लगाव था।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल जब वायरल वीडियो के विषय में जानकारी लि गई तो वायरल वीडियो मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज प्रखंड के रहमतपुर मध्य विद्यालय का निकला । जहां प्रस्थापित टोला सेवक विपिन रजक की देर रात हार्ड अटैक से मौत हो गई । जिसकी सूचना आज जब स्कूल खुली तो शिक्षक समेत छात्रों को लगी । और उसी समय से पूरे स्कूल का माहौल गमगीन हो गया। पर जब मृत टोला सेवक विपिन रजक का पार्थिव शरीर विधालय पहुंचा तो पूरा का पूरा विधालय क्या छात्र क्या शिक्षक सभी रोने लग गए।

ऐसा भावुक माहौल बन गया जो देखते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। । छात्र और शिक्षक के बीच किस प्रकार का प्रेम ये इस वायरल वीडियो को देखने के बाद समझा जा सकता है। वही प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया की विपिन रजक एक साल पहले इस विधालय को ज्वाइन किए थे । और उसका व्यवहार कुशलता के कारण पूरा विधालय इनका फैन था । ये सभी के साथ बड़ा ही स्नेह और विनम्रता से पेश आते थे। ।बच्चो से इनका खासा लगाव था । यही कारण है की आज पूरा विधालय इनके जाने के गम में डूबा हुआ है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment