मुंगेर में हथियार लेकर घूमने का आरोप लगाकर दबंगों ने दो नवालिक बच्चों को बेरहमी से पीटा,वीडियो वायरल।पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर एससीएसटी थाने में मामला दर्ज ,दो आरोपी गिरफ्तार। 27 जुलाई को बरियारपुर थाना इलाके के नया छावनी गांव के स्कूल में दबंगों ने घर से खींचकर दलित बच्चे की थी पिटाई।एसपी ने की घटना की पुष्टि।
रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट मुंगेर
दरअसल दो बच्चों की पिटाई का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में कुछ लोग एक स्कूल के निकट दो बच्चों को डंडे से बड़ी बेरहमी से पीट रहे हैं।वहीं वीडियो के बारे में जानकारी ली गई तो उक्त वीडियो मुंगेर के बरियारपुर थाना इलाके के नया छावनी गांव के मध्य विद्यालय के पास का निकला और ये घटना 27 जुलाई की दोपहर का है। वहीं मामले में ग्रामीण विष्णुदेव कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को दोपहर लगभग तीन बजे के करीब बच्चे को हथियार लेकर घूमने का आरोप लगातार पहले हल्की मारपीट की।
वही फिर घर पर आकर बच्चे को घर से लेकर गए और स्कूल बंद कर निलेश यादव, राजीव यादव और चंदन साव ने बेरहमी से पिटाई की।उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लगभग दोनों बच्चों को एक घंटे तक डंडे से बड़ी बेरहमी से पिटाई की।उन्होंने बताया कि दूसरा बच्चा नीरपुर गांव निवासी संजय मंडल का पुत्र शशि कुमार है।वहीं उन्होंने बताया कि घटना के बाद बरियारपुर थाना की पुलिस स्कूल पर आई और बच्चों को थाना लेकर चला गया।
जिसके बाद हमलोग भी थाना पर गए और रात 11बजे दोनों बच्चे को छोड़ दिया।उन्होंने बताया कि दरोगा ने बोला केस कर देंगे बच्चा का जिंदगी बर्बाद हो जायेगा।उन्होंने बताया कि बच्चे के पास कोई हथियार नहीं था ये उन लोगों ने खुद को बचाने के लिए स्कूल के छज्जे से हथियार निकालकर पुलिस को दे दिया और बच्चे को आरोपी बना दिया।उन्होंने बताया कि आरोपी निलेश यादव ने थाना में लिख कर दिया था कि ये हथियार झाड़ी में पड़ा मिला जिसे बच्चे फेंकने जा रहे थे और हमलोग जब देखे तो बच्चे से लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिए।
वहीं पीड़ित बच्चे ने बताया कि निलेश यादव ने बोला एक समान है उसको लेकर तुम स्कूल के पास खड़े रहना और एक आदमी आएगा तुम उसको दे देना।जब हम मना कर दिए तो पहले वहां दो चार थप्पड़ मारा जिसके बाद हम घर आ गए।घर आने के बाद फिर से वो लोग आया और हमको घर से लेकर स्कूल पर चला आया और स्कूल बंद करके लाठी से बहुत मारा।दूसरा बच्चा कौन है उसको हम नहीं जानते हैं।बच्चे ने कराहते हुए बताया कि मेरा पूरा शरीर का हड्डी में बहुत दर्द हो रहा है।
वहीं इस मामले में मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि बच्चे के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था।मामले में बरियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई किया गया है।पीड़ित की मां के आवेदन पर एससीएसटी थाने में केस दर्ज किया गया है।मामले में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।