मुंगेर में दबंगों को रंगदारी टैक्स नहीं देने पर 35 वर्षीय एक युवक को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

Share With Friends or Family

मुंगेर में दबंगों को रंगदारी टैक्स नही देने पर 35 वर्षीय व्यक्ति को मारी गोली । गोली व्यक्ति के पीठ में लगी । नाव के माध्यम से गंगा पार कर घायल को इलाज के लिय प्राइवेट अस्पताल में कराया भरती। मामले की जांच में जुटी पुलिस।

Picsart 23 08 02 20 15 44 657

दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार कुतलुपुर दियारा के परोरा टोल में बुधवार की दोपहर दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर एक युवक को गोली मार दिया. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन उसे नाव से गंगा पार कर एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि परोरा टोला निवासी हरेराम यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौतम यादव से गांव के ही एक दबंग ने रंगदारी मांगी. लेकिन उसने मना कर दिया।

जिसके बाद उस दबंग ने पिस्तौल निकाला और गोली मार दिया. गोली उसके पीठ मेें लगी और वह वहीं गिर गया. गोली की आवाज पर जब गांव वाले दौड़े तो सभी भाग गये. तब तक युवक के परिजन भी पहुंच गये. परिजन उसे नाव से गंगा पार कर मुंगेर लाया और सफियासराय स्थित मुंगेर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि अस्पताल ले जाते तो रेफर कर दिया जाता, इसलिए पहले ही हमलोग इसे लेकर यहां आ गये।

जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। डॉ ने बताया कि गोली पेट में लगी है और पंजरे के पास जाकर फंस गयी है. घायल गौतम ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में मुर्गी एवं दाना के ठेकेदारी का काम करता है. वह जब भी घर आता था तो गांव के ही दबंग रंजीत यादव उसे रंगदारी के रूप में रूपया लेता था. मंगलवार को वह घर आया. बुधवार को वह गांव निकला तो रंजीत यादव का छोटा भाई भोगल यादव ने रोका और कहा कि इस बार रंगदारी क्यों नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में सिंचाई नाला का अतिक्रमण कर बनाए गए 14 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप

जब मैंने रंगदारी देने से मना किया तो वह मुझे मारने-पीटने लगा. तब तक रंजीत, उसका दूसरा भाई व बेटा पहुंच गया. रंजीत के कहने पर भोगल ने उसे गोली मार दिया और वह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से मारना शुरू किया. जब ग्रामीणों की भीड़ लगने लगी तो वे लोग वहां से भाग गये. इधर मुंगेर के निजी अस्पताल की सूचना पर सफियासराय ओपी पुलिस पहुंची और घायल युवक का फर्द बयान लेकर मुफस्सिल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share With Friends or Family

Leave a Comment