मुंगेर मंच के लोगों ने किला को संरक्षण को लेकर निकाला अनूठा तरीका, किला के दीवारों से चिपक कर मुझे बचाब बचाब का लगाया नारा

Share With Friends or Family

मुंगेर में लोगों ने किला को संरक्षण को लेकर निकाला अनूठा तरीका किला की दीवारों से चिपक मुझे बचाव बचाव का लगाया नारा । इस अनूठे तरीके को देख आने जाने वाले लोग भी थे अचंभित । जीर्णशीर्ण मुंगेर का एक मात्र किला को संरक्षण, जीर्णोधार , अतिक्रण मुक्त को ले मुंगेर मंच के बैनर तले निकाला गया था किला बचाव रैली।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल पर्यावरण संरक्षण को ले चलाया गए चिपको आंदोलन तो आप ने सुना ही होगा जहां जंगल के पेड़ को कटाई से बचाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा पेड़ो से चिपक खड़े हो गए थे उसी के तर्ज पर मुंगेर किला को संरक्षण को ले मुंगेर मंच के लोगों के द्वारा मुंगेर किला के मुख्य गेट के दीवारों को पकड़ मैं मुंगेर का किला हूं मुझे बचाव का नारा लगा जिला प्रशासन सहित , जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया । दरअसल ये धरोहरें देश की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक पहचान एवं गौरव की जीवंत प्रतीक हैं।

ये अतीत, वर्तमान और भविष्य को जोड़ने वाली कड़ी हैं। ये वर्तमान द्वारा भविष्य को सौंपी जाने वाली अमूल्य थाती हैं। इनका क्षरण देश की सभ्यता-संस्कृति का क्षरण है। इनका संरक्षण केवल जागरूकता एवं जिम्मेदारी का ही नहीं, अपितु यथोचित राष्ट्रभक्ति एवं सम्यक राष्ट्रबोध का भी विषय है। मुंगेर के ऐतिहासिक किला के संरक्षण में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिससे सभी मुंगेर वासी अत्यधिक व्यथित है।

इसी समस्या को लेकर मुंगेर मंच के यात्रा संयोजक रवि पांडे एवं मंच के एडमिन संजय कुमार बबलू के नेतृत्व मे मुंगेर मंच के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने इस सांकेतिक किला बचाओ यात्रा मे ऐतिहासिक किला से लिपटकर मुंगेर की धरोहर बचाओ इतिहास बचाओ नारा देकर समाप्त हुई। मुंगेर मंच के लोगों ने बताया की मुंगेर का किला आज अतिक्रमण के साथ साथ काफी खस्ता हाल में पहुंच गया है। दीवाले टूट टूट के गिर रही है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर प्रमंडल आयुक्त ने सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे के अधिष्ठापन एवं क्रियाशील रखने के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की गई

किला कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही किला के मुख्य द्वारा पे पेय जल आपूर्ति को ले पाइप ले जा गेट को जाम कर दिया गया है। इन सब समस्याओं को ले जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को ध्यान आकर्षित कराने को ले इस तरह से किला बचाव अभियान चलाया गया । और अगर अब भी सभी का ध्यान इस और नही गया तो ये आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

Share With Friends or Family

Leave a Comment