मुंगेर में सीमित संसाधनों और खराब शूटिंग रेंज के बावजूद 33वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल लाने की लिय खिड़ारी पसीना बहा रहे है। मुंगेर राइफल एसोसिएशन के शूटर। शूटरों ने कहा अगर अच्छा शूटिंग रेंज मिले तो वे स्टेट क्या नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के निशानेबाजी प्रतियोगिताओं वे जिस सकते है मेडल।
रिपोर्ट – रोहित कुमार
दरअसल 33 वाँ बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 07 से 14 अगस्त तक सिवान और कल्याणबिगहा में होना है । जिसको ले मुंगेर राइफल एसोसिएशन से 27 निशानेबाज दिन रात एक कर मुंगेर डीजे कॉलेज परिसर स्थित शूटिंग रेंज में निशानेबाजी का प्रेक्टिस कर रहे है । पर जिला प्रशासन और स्थानीय राजनेता की दूरदर्शिता की कमी के कारण इन शूटरों के लिए एक बेहतर शूटिंग रेंज का अब तक व्यवस्था नहीं किए जाने से शूटरों में मायूसी है।
शूटरों ने बताया की लगातार जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से एक अच्छा शूटिंग रेंज उपलब्ध कराने की मांग की जाती रही है पर अब तक किसी ने शूटरों की बात नही सुनी और वहीं डीजे कॉलेज स्थित 50 मीटर की जगह 42 मीटर के खुले स्थान में स्थित शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस करने को विवश है। साथ ही बताया की अगर मुंगेर के शूटरों को अच्छा ढंग का शूटिंग रेंज मिले तो वे ओर बेहतर प्रदर्शन कर सकते है।
इतना ही नही यहां के शूटर में इतनी कबलियत है । की वे नेशनल ही नही इंटरनेशनल स्तर के मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल ला सकते है । टीम कोच सह राइफल एसोसिएशन के सचिव अवधेश कुंवर ने बताया की प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले निशानेबाजों को आरडीएंड डीजे कॉलेज फायरिंग रेंज में शूटिंग और वेपन एडजस्टमेंट का प्रशिक्षण दिया गया ताकि उनका निशाना अपने टारगेट को भेद सके। पर एक बेहतर शूटिंग रेंज की कमी खल रही है।