मुंगेर में आईटीसी कर्मी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की दी थी सुपारी, पत्नी, प्रेमी सहित सात अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने किया बड़ा खुलासा जानकर रह जाएंगे हैरान

Share With Friends or Family

मुंगेर में आईटीसीकर्मी प्रेमनारायण की हत्या का हुआ खुलासा हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके साथ सात फेरा लेने वाली उस की पत्नी शिवानी ने ही पूरी चक्रव्यूह अपने प्रेमी गौरव कुमार के साथ मिलकर रची थी। उसकी पत्नी ने 7 लाख.50 हजार रूपये में सुपारी स्थानीय अपराधियों के संपर्क से समस्तीपुर और बेगूसराय के शुटरों को दिया. जिसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने मामला का किया बड़ा खुलासा।

Picsart 23 08 12 22 03 44 830 1

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां मुंगेर पुलिस ने आईटीसी कर्मी प्रेमनारायण सिंह के हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतक की पत्नी ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड का पूरी चक्रव्यू रची गई थी। उसकी पत्नी और आशिक ने मिलकर 7 लाख 50 हजार रुपए में समस्तीपुर और बेगूसराय के शूटरो को सुपारी दिया था जिसने इस हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने मृतक के पत्नी और प्रेमी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि आईटीसी कर्मी की उस समय हत्या हो गई थी जब वह सुबह अपने ड्यूटी के लिए अपने घर पूरबसराय ओपी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास गोली मार कर कर दी थी । खुलासा करते हुए मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि . पिता की मौत के बाद प्रेमनारायण सिंह को आईटीसी में नौकरी मिली थी. जिसके कारण उसकी पत्नी का घर में हमेशा घरेलू विवाद होता था. जिससे वह परेशान थी. प्रेमनारायण का आईटीसीकर्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर बभनगामा गांव निवासी गौरव कुमार से दोस्ती थी।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर नगर निगम का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, मतदाताओं में देखी जा रही है काफी उत्साह

वही जो उसके घर आया-जाया करता था. वह कुंवारा था. इसी दौरान शिवानी और गौरव के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. गिरफ्तार शिवानी और गौरव ने बताया कि फरवरी 2023 से दोनों के बीच प्रेम हो गया. इसी दौरान शिवानी ने गौरव के समक्ष पस्ताव रखा कि अगर तुम प्रेमनारायण को रास्ते से हटा दो तो हमारी नौकरी भी आईटीसी में हो जायेगा. बाद में हमलोग शादी कर साथ रहेंगे. इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय के शूटरों को हायर किया गया। हत्या के सुपारी की डील 7.50 लाख रुपए में हुआ।

जिसके बाद 4 अगस्त को बाहरी अपराधी पल्सर मोटर साइकिल से मुंगेर आया. जिसके बाद उसके प्रेमनारायण की रेकी की गयी. 5 अगस्त को भी अपराधियों ने प्रेमनारायण के हत्या का प्रयास किया था. जबकि 6 अगस्त को अपराधियों ने घर से लेकर पूरबसराय ब्रह्मस्थान तक सभी अपराधी फेल गये. जैसे ही प्रेमनारायण निकला और ब्रह्मस्थान चौक के समीप पहुंचा कि मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार मोटर साइकिल चला रहा था। जबकि पीछे बैठा इंद्रजीत कुमार ने गोली मारी थी।

इस मामले में समस्तीपुर , बेगूसराय और मुंगेर के सात अपराधी सामिल थे। वहीं पुलिस ने मृतक के पत्नी और प्रेमी सहित सात को गिरफ्तार किया। जिसमे मुख्य शूटर भी शामिल है ।एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार मोटर साइकिल चला था. जबकि पीछे बैठा इंद्रजीत कुमार ने गोली मारी थी.हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी गौरव के मंगलबाजार स्थित घर पर गये और हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल व शेष बचे कारतूस को रख कर मोटर साइकिल से मुंगेर पुल होकर बेगूसराय व दरभंगा चला गया। पुलिस ने गौरव के किराये के घर से दो देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद किया. जबकि गिरफ्तार सभी अपरधियों के पास से 8 मोबाइल भी बरामद किया गया

Share With Friends or Family

Leave a Comment