मुंगेर में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को पीट पीट का किया हत्या। हत्या के बाद पति सहित जेठ मौके से हुआ फरार। सास और गोतनी को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ। पुलिस परिजनों के आवेदन का कर रही इंतजार। पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर।
दरअसल पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत टेटिया नंबर थाना क्षेत्र के भुना गांव की है । जहां एक महिला निक्की देवी उम्र 26 वर्ष को अपने ही पति गोपाल सिंह पिता स्वर्गीय सेमान्दन सिंह ने शुक्रवार की रात्री को मार कर लहुलुहान कर दिया जिनसे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी महिला के मायके वालों को उस समय हुई जब आस पड़ोस के लोगों ने फोन पे इसकी जानकारी दी। पर संयोगवश मृतका के पिता हिमाचल में रहने के कारण वो अब तक नही पहुंच पाए है।
वही मृतका के चाचा अमित कुमार ने बताया की मृतका निक्की पिता भवेश सिंह घर जिला मधेपुरा की शादी मुंगेर जिला के रामानंद सिंह के बेटा गोपाल सिंह के साथ 2017 में हुई थी। शादी के एक साल के बाद दहेज की मांग को लेकर हमेशा मारपीट किया जाता रहा है । जिसको लेकर बहुत समझाने पर भी नही मानता था। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों के साथ बैठक कर समझाया गया था। पर देर रात पति गोपाल सिंह जो मुंबई में रह काम करता है यहां छुट्टी पे आया था पारिवारिक विवाद के कारण दोनो में झगड़ा हो गया।
इसी झगड़े के दौरान निक्की को बरी बुरी तरीके से पिटा गया। जिसे उसकी मौत हो गई। वही इस बात की सूचना आस पड़ोस के लोगों ने आज दी जिसके बाद वे लोग थाना के साथ मौके पर पहुंच मृतका का शव बरामद किया । जिसके शरीर और गरदन पे चोट के निशान थे । मृतका अपने पीछे एक पांच साल का बेटा मंगल को छोड़ गई । वहीं इस मामले में खड़गपुर डीएसपी राकेश कुमार ने फोन पे बताया की घटना की सूचना पे मौके पर पहुंच पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के सास और गोतनी को पुछ ताछ के लिय हिरासत में लिया गया है। पुलिस परिजनों के आवेदन का कर रही इंतजार। पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर। और मामले की जांच कर रही है। वही हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।