मुंगेर कांवरिया पथ पर डाक बम को सुविधा देने के लिए जगह-जगह सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का भी दे रहे निशुल्क सेवा जानिए

Share With Friends or Family

IMG20230820171346

रिपोर्ट – रोहित कुमार

मुंगेर कांवरिया पथ पर सावन के दूसरे चरण में श्रद्धालु भक्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है । लाखों की संख्या में कांवर यात्री बाबा धाम जलाभिषेक के लिए तारापुर के रास्ते कुच कर रहे हैं। तो वही आज डाक कांवरियों की संख्या 50 हजार से अधिक आंकी जा रही है। डाक बम को सुविधा देने के लिए जगह-जगह सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों का दल भी खड़ा रहता है।

वही तारापुर के गोगाचक सरकारी धर्मशाला के समीप तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन और पुलिस परिवार ने डाक बम को नींबू पानी चाय फल शरबत दवा आदि देकर सेवा किया। तो वही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के लगाए गए शिविर में भी कांवरियों की सेवा में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांवरियों को सेवा प्रदान किया। बोल बम सेवा समिति के नाम के बैनर तले निजी संगठनों द्वारा भी बोल बम की सेवा की गई। संपूर्ण कांवरिया मार्ग बोल बम के नारों से पटा था।

Share With Friends or Family

Leave a Comment