मुंगेर में दबंगों ने इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम के घुसकर की तोड़फोड़।शोरूम में रखे बाइक को लात मारकर किया क्षतिग्रस्त।दबंगों ने यहां से शोरूम खाली करने की दी हिदायत ,खाली नहीं करने पर जान मारने की दी धमकी।पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद।
दरअसल मामला है कि मुंगेर के कासिम बाजार थाना इलाके के नवलक्खा के पास प्रिंस इंटरप्राइजेज के नाम से पिछले एक साल से चल रहा था। इस शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी की बिक्री की जाती है।वहीं 19 अगस्त को मकान मालिक देवेंद्र कुमार यादव से तीन साल के लिए भाड़े पर लिया था।वहीं मकान मालिक बार बार स्टाफ और मालिक को परेशान किया करता था जिसके बाद शोरूम के मालिक ने एक महीने की मोहलत देने को कहा जिसके बाद वो शोरूम को ने जगह शिफ्ट कर लेंगे।
वहीं इसके बाद मकान मालिक ने बुद्धा शोरूम के मालिक के साथ मिलकर 19 अगस्त को आया और धमकी देते हुए कहा कि मुंगेर के किसी भी कोने में तुम अपना शोरूम नहीं चलाएगा तुम किसी दूसरे जिले में ले जाओ वर्ना जान से हाथ धोना पड़ेगा।वहीं इस दौरान दबंगों ने शोरूम में खड़ी चार गाड़ी को भी लात मारकर गिरा दिया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पूरा वाक्या शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।वहीं दबंगों ने शोरूम को बंद कर दिया और नहीं खोलने की हिदायत दी।
जिसके बाद शोरूम के मालिक ने कई बार उनसे आग्रह किया कि थोड़ा समय दीजिए और दुकान को खोल दीजिए हम दूसरे जगह देख लिए हैं हम शिफ्ट कर लेंगे लेकिन उन लोगों ने नहीं खोला।जिसके बाद आज शोरूम के मालिक ने कासिम बाजार थाना को लिखित जानकारी दी जिसके बाद कासिम बाजार थाना की पुलिस ने शोरूम जाकर मामले की जानकारी ली।वहीं शोरूम के मालिक प्रिंस ने बताया कि मेरा मकान मालिक और बुद्धा शोरूम के मालिक ने मेरे दुकान में रखे बाइक को पैर से मारकर गिरा दिया जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
उन लोगों का कहना है कि मुंगेर में कहीं भी मेरा शोरूम नहीं चलने देंगे।उन्होंने बताया कि दुकान खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जिसके बाद आज हम थाना आकार आवेदन दिए हैं।उन्होंने बताया कि ये लोग लोकल हैं और मेरा घर भागलपुर जिला पड़ता है जिसकी वजह से परेशान करता है।उन्होंने बताया कि मालिक से तीन साल का एग्रीमेंट हुआ है और पचास हजार रुपए एडवांस भी दिए हैं।इसके अलावा उन्हें 14 हजार 500 रुपए महीने का किराया भी देते हैं।उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।
वहीं आवेदन मिलने के बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने पुलिस को भेजकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।