मुंगेर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, सीएम नीतीश पर बोला हमला जानिए

Share With Friends or Family

मुंगेर जिला अंतर्गत मंगल मूर्ति पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा । जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को एक जुट करने का आवाहन किया तो वहीं मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और उसके मंत्री सहित राहुल गांधी पे किया जुबानी प्रहार।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुंगेर के मंगल मूर्ति पैलेस पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के वरीय नेता ने फूल माला व बुके दे नेता का स्वागत किया। वहीं उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की आज पार्टी को एक जुट करने की आवश्यकता है ताकि सहित राजनीति स्थिति मिल सके।

वही साथ ही कहा की आज बिहार में पुनः जंगल राज आ गया है। हत्या लूट बलात्कार की घटना बढ़ गई है। हम लोगों से आग्रह करने आए है की इन सब चीजों से बिहार को निकालने की आवश्यकता है । साथ ही कहा की जिस समय राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चुनाव लड़ी थी बिहार में जो परिस्थिति उत्पन्न हुई उस समय अगर 5 सीट भी मिल जाता तो उस समय बिहार की राजनीति उपेंद्र कुशवाहा के हाथ में होती । साथ ही कहा की इससे एक चीज हुआ जहां जहां चुनाव में हार हुई वहां वहां जदयू भी चारो खाने चित हुआ।

वही साथ ही जदयू के समाज कल्याण विभाग मंत्री मदन साहनी के बयान की आयोजित G-20 समिट कार्यक्रम को समय का बर्बादी है नरेंद्र मोदी को सबसे असफल प्रधानमंत्री के पलटवार करते हुए कहा की कुछ लोगों का काम है कहना कुछ तो कहेंगे। अब इनको यह समझ नही आता की जी 20 क्या है । देश में इतना बड़ा अंतर्राष्ट्रीय इवेंट हो रहा है यह तो गौरव की बात है यह पूरे देश वासियों के लिए गौरव की बात है । और कुछ लोग कह रहे है की यह समय की बर्बादी है फिर तो उनकी बुद्धि पे तरस आनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में कोबरा सांप ने एक व्यक्ति को डंसा, तो सांप को पकड़ लेकर पहुंचा इलाज कराने अस्पताल, देखकर सब हैरान

तो वहीं फ्रांस के पेरिस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा दिए बयान की देश में सिख, महिला और बाकि लोग असहज महसूस कर रहे हैं. ये देखकर शर्म आती है । पे प्रहार करते हुए कहा की । राहुल गांधी विरोधी दल के नेता है देश में रह उनको इस तरक्की बात कहनी चाहिए पर उनकी यह परंपरा है की वे जब बाहर जाते है तो देश की कुछ खामियों का बखान कर देते है। और जिस मुद्दे पे उन्होंने कहा है उसका कोई अर्थ नहीं बनता है । बल्कि उनकी छवि बाहर के लोगों के बीच गिरी है। साथ ही कहा की बाहर जा कर इस तरह के बयान देने से बचाना चाहिए । वो जो कुछ कहे वो बिल्कुल बे बुनियाद है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment