अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, आई. एन. डी. आई. ए. गठबंधन को कहा यह मौकापरस्तों का गठबंधन है

Share With Friends or Family

मुंगेर अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुंगेर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता आर सी पी सिंह । जहां पहले भाजपा नेता प्रीतम सिंह के दिवंगत माता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । उसके बाद मीडिया से बात के क्रम में आई एन डी आई ए गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा की यह मौकापरस्तों का गठबंधन है।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुंगेर पहुंच सबसे पहले भाजपा नेता प्रीतम सिंह की दिवंगत माता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । साथ ही मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने ने कहा की आई एन डी आई ए गठबंधन जो बना है वह मौकापरस्तों का गठबंधन है । इनका कोई पॉजिटिव एजेंडा नही है इनका सिर्फ एक ही एजेंडा है येन केन प्रकारें ये सिर्फ 2024 चुनाव में माहौल बना नरेंद्र मोदी को टक्कर देना चाहते है।

जितने की तो बात दूर है । साथ ही यह भी कहा जाता था की माहौल बनाने में जदयू का बड़ा हाथ हुआ पर जैसे ही उनके नेता का नाम आगे नहीं किया गया अब उनकी क्या स्थिति है वो उत्साह बचा ही नहीं है । टी मीटिंग में 1 नंबर दो नंबर सब नही गए अब उनकी क्या शाख है । इनके कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता नारा लगाते है की देश का पीएम कैसा हो । हम भी कहते है नीतीश बाबू पीएम थे पीएम है और पीएम रहेगें । पीएम मतलब पलटी मार।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में सड़क हादसे में युवक की मौत, एक माह पहले हुई थी शादी, मचा कोहराम

वहीं मुंगेर लोक सभा सीट हो हर बार बिहार के लिए हॉट सीट बना रहता है के मुद्दे पर उन्होंने ने कहा की इस बार यहां के जो श्रीमान (ललन सिंह ) है वे नीचे से पहला स्थान प्राप्त करेगें । ये जो पिछले बार सांसद बने थे किसी पार्टी का समर्थन था किनके वोट पर ये सांसद बने थे । इनका तो कोई मोरल हक भी नही हुआ की ये भाजपा के विरोध मे कुछ भी बोले । नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ सबसे बड़ा विश्वशघात किया और उसमे सबसे बड़ा हाथ रहा यहां के सांसद का एसे में किस मुंह से वे जनता के बीच वोट मांगने जायेगें । मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment