मुंगेर में एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम हुआ समापन, इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Share With Friends or Family

मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर स्थित नक्सल प्रभावित रारोडीह गांव मे एसएसबी द्वारा चलाये जा रहे पांच दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन।इस कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्र में प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मुंगेर पुलिस प्रशासन, एसएसबी तथा सरकार के द्वारा जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी ले तहत हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रारोडीह स्थित आईटीआई मैदान में सशस्त्र सीमा बल के 16 वी वाहिनी की ‘एफ’ समवाय द्वारा चलाए जा रहे पांच दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। आप को बतादे की 09 सितम्बर से शुरू हुए ‘सामाजिक चेतना अभियान’ के तहत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धाओं जैसे फुटबॉल, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, ऐथलेटिक्स आदि का दैनिक स्तर पर आयोजन किया गया।

जिसमे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सेवा सुरक्षा बंधुत्व के उद्देश्य से सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष कुमार कमांडेंट 16 वी वाहिनी जमुई, विशिष्ट अतिथि एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एएसपी अभियान कुनाल कुमार, खड़गपुर एसडीओ आदित्य कुमार झा, डीएसपी राकेश कुमार , कंपनी कमांडर पंकज यादव ,नगर परिषद अध्यक्ष प्रभु शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एस एस बी कैंप कमांडर पंकज यादव तथा कमांडेंट मनीष कुमार द्वारा इस कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र देकर कर उनका स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में गाँव के बच्चों ने स्वागत गान गाकर किया तथा प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया तथा एक से एक नृत्य लघु नाटक की प्रस्तुति दी।इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, रोजगार, कार्य-कौशल आदि क्षेत्रो में जागरूकता के माध्यम से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।सशस्त्र सीमा बल अपने ध्येय वाक्य “सेवा सुरक्षा एवं बन्धुत्व” को अपनाते हुए क्षेत्र की जनता के मन में बल के प्रति विश्वास की भावना पैदा कर सकारात्मक वातावरण तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि भटके हु लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना विकास सुनिश्चित कर सके।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 6 मार्च को, तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय प्रशासन

वही इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ जिसमे खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंत मे एसडीओ आदित्य कुमार झा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन की घोषणा की।

Share With Friends or Family

Leave a Comment