इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी व कुछ युवक के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लगी भीड़ को हटाने गये सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कुछ असमाजिक तत्वों के बीच बहस हो गयी. इसी बीच बहस बढ़ने के बाद सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और 5 की संख्या में असमाजिक तत्वों के बीच मारपीट हो गयी. जिससे कुछ देर के लिये सदर अस्पताल का मुख्य गेट रणक्षेत्र बन गया।
इस बीच जहां सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं शेष 5 युवक मौका पाकर फरार हो गये। वही अस्पताल सुरक्षा में लगे निजी सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में काफी लोगों की भीड़ जमा थी. भीड़ हटाने के लिए गार्ड द्वारा लोगों से इमरजेंसी वार्ड खाली करने की अपील की जा रही थी. इसी दौरान मिर्ची तालाब का एक युवक सुरक्षा गार्ड बिट्टू कुमार से यह कहते हुए उलझ गया कि जानते नहीं हो हम यहीं के हैं. इसके बीच स्थानीय युवक द्वारा फोन किए जाने के बाद करीब आधा दर्जन स्थानीय युवक अस्पताल पहुंच गए और सुरक्षा गार्ड बिट्टू कुमार की पिटाई करने लगे।
सुरक्षा गार्ड को पिटते देख अन्य गार्ड उसके बचाव में उतरे और दोनों पक्ष से मारपीट शुरू हो गई. बाद में मुख्य गेट पर तैनात पुलिस के जवान दोनों पक्ष को हटाने में जुटे. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पकड़ लिया. जिसे सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. जबकि इस बीच शेष युवक भागने में सफल रहे. वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा गार्ड द्वारा शाम तक मारपीट संबंधी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वही मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।