मुंगेर में आरजेडी नेता के नाबालिक बेटे का हथियार से फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने की यह कारवाई जानिए

Share With Friends or Family

इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है। जहां आरजेडी नेता के नाबालिक बेटे का हथियार से फायरिंग करते वीडियो तेज़ी से सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। डीएसपी राजेश कुमार ने मामले की जानकारी दी है।

दरअसल मुंगेर में इन दिनों हथियार लेकर रील बनाने का शौख युवाओं पर भारी पड़ रहा है।ऐसे शौख सिर्फ अन्य युवाओं में ही नहीं बड़े बड़े नेता के बेटों को भी है। इसी तरह का एक इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल हुआ है। उक्त वायरल वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों तक भी पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है।

उक्त युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के मय गांव निवासी पूर्व मुखिया सह आरजेडी के जिला प्रधान महासचिव का पुत्र निकला।वहीं हिरासत में लेने के बाद आरजेडी के कई नेता थाना का चक्कर लगाते दिखे।आप वायरल वीडियो में भी साफ साफ देख सकते हैं कि भोजपुरी गाने पर किस तरह से युवक पीड़ पहाड़ पर चढ़ते हुए कमर से देसी कट्टा निकालता है और उपर कर फायर करता है जिसके बाद वापस कमर में पिस्तौल को डाल लेता है।

हालांकि वायरल वीडियो कब का है ये पता नहीं चल पाया है। उक्त वीडियो खुद नेता के पुत्र ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला था जिसके बाद ये वायरल हुआ। वहीं इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक कट्टा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पता करने पर ये मय पंचायत जो मुफ्फसिल थाना अंतर्गत आता है वहां का निकला।आसपास के लोगों से पता करने पर बताया गया कि ये वीडियो यहीं का है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर डीएम एक्शन में, सरकारी राशि गबन मामले में पंचायत सचिव निलंबित, और वहां के मुखिया पर एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश, डीएम के इस कारवाई से हड़कंप

वीडियो में दिख रहे युवक को हिरासत में लिया गया है जो नाबालिक है।हमलोग जुबिनाइल जस्टिस लॉ के मुताबिक कार्रवाई कर रहे हैं।फिलहाल हथियार बरामद नहीं हुआ है हमलोग बातचीत कर रहे हैं।वहीं नेता के पुत्र होने के सवाल पर कहा कि हमलोग अनुसंधान कर रहे हैं और सोशल बैक ग्राउंड रिपोर्ट जब बनेगा तो उसमें और क्लेयरिटी आएगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment