मालदा डिवीजन रेल खंड के मालदा, भागलपुर, जमालपुर और क्युल के रास्ते होते हुए अगरतला से आनंद विहार टर्मिनल तक प्रस्तावित तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने मालदा भागलपुर जमालपुर रेलखंड से साप्ताहिक राजधानी के परिचालन संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर लोगों को जानकारी दी। इस बात की जानकारी लगते ही एक और जहां रेल यात्रियों सहित जिले वासियों में खुशी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के द्वारा आज शुक्रवार की शाम उत्साहपूर्वक जश्न मनाया गया।
वही जिला मुख्यालय स्थित शहर के पंडित दीनदयाल चौक पर मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा समर्थक एवं शहर वासी के द्वारा जश्न मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर इस बात की जानकारी देते हुए बधाई दी। जबकि मौजूद लोगों के द्वारा अगरतला तेजस राजधानी ट्रेन जमालपुर होकर गुजरने की बात जानते हुए और खुशी मनाते हुए विधायक को भी मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर उत्साह पूर्वक या कार्यक्रम संचालित किया गया।
इस मौके पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग क्षेत्र के लोगों का यह बहुत ही चिर परिचित मांग था कि मालदा डिवीज़न के रेल खंड पर भागलपुर जमालपुर पटना होकर दिल्ली जाने के लिए एक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग किया जा रहा था। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैभव के द्वारा इस रूट पर ट्रेन चलाने के लिए स्वीकृति दी गई। तेजस राजधानी जो भागलपुर जमालपुर और पटना होकर दिल्ली जाएगी उसका ठहराव जमालपुर स्टेशन पर भी है।
इसी बात को लेकर आज हम सभी यह खुशी की खबर मिलते ही जैसे मान रहे हैं इस बीच कार्यकर्ताओं के अलावा चरवासियों के बीच मिठाई वितरण कर लोगों को गुलाल लगाकर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बधाई दिया गया। उन्होंने बताया कि इस रूट होकर एक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग पूर्व से शाहनवाज हुसैन के अलावे निशिकांत दुबे और सम्राट चौधरी के द्वारा भी कई बार किया गया है जिससे रेल मंत्री के द्वारा यह मांग को पूरी की गई। विधायक ने कहा कि आगे हम लोगों की मांग जमालपुर स्टेशन होकर वंदे भारत ट्रेन गुजरे इसकी भी मांग करते विज्ञापन सोपा गया है और वह भी जल्द पूरा होगा।