मुंगेर की तीन बेटियों ने किया कमाल, बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम में हुई चयनित

Share With Friends or Family

मुंगेर की बेटियां आज चाहे वो पढ़ाई में यूपीएससी क्रैक करना हो या फैशन में अपना जलवा बिखेरना हो या खेल में अपना नाम आगे करना हो किसी में पीछे नहीं है । यही कारण है की मुंगेर की आज तीन फुटबॉलर बेटियों का चयन बिहार अंडर 17 टीम के लिए हुआ है । जो गुजरात और भुवनेश्वर में अन्य राज्यों के टीम के साथ खेलेगीं।

रिपोर्ट – रोहित कुमार

दरअसल मुंगेर की बेटियों ने एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। मुंगेर की तीन बेटियां, कशिश परवीन, सानिया परवीन एवं आलिया परवीन बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम में चयनित हुई हैं। तीनों पहचान फुटबॉल एकेडमी, मुंगेर की फुटबॉल खिलाड़ी है। टीम के कोच मो हैदर ने बताया कि, टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए बेगूसराय के बरौनी में 15 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था।

कैंप की चयन प्रक्रिया के बाद बिहार अंडर- 17 महिला फुटबॉल टीम में उक्त तीनों खिलाड़ी का चयन हुआ है। मुंगेर की उक्त तीनों बेटियों का बिहार अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम में चयन होने पर मुंगेर के फुटबाल प्रेमियों में जश्न का माहौल है । तीनों ने बताया की वे आज इस मुकाम पे पहुंची है तो इसमें उनके परिवार वालों का काफी सहयोग मिला है। साथ ही उनके कोच हैदर ने भी इस मुकाम तक पहुंचने में उन बच्चियों का काफी सहयोग दिया।

साथ ही बताया की जब वे फुटबॉल खेलना प्रारंभ की थी तो कई लोग उन्हें अच्छे दृष्टि से नही देखते थे पर आज वे अपने मेहनत और प्रेक्टिस के बल पर लोगो के जुबान पे ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने बताया की वे मुंगेर के डीजे कॉलेज के बगल में बने फील्ड में पहचान अकादमी के अंदर प्रेक्टिस करती है जिसमे 40 से 50 स्टूडेंट ट्रेनिंग लेती है। कम संसाधन और ग्राउंड के भी सही नही रहने के बाबवजुद वे आज इस मुकाम पे पहुंची है।

इसे भी पढ़ें :  आज मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे मुंगेर,1500 करोड़ की योजनाओं का जिले वासियों को देंगे सौगात

वहीं चयनित आलिया का चयन इंटरनेशनल के लिए भी हुआ था पर पासपोर्ट नहीं रहने के कारण वे नही जा सकी जिसका उसे मलाला है पर अब वे बिहार के लिए खेल रही है और आगे देश के लिए भी खेलेंगी।

Share With Friends or Family

Leave a Comment