मुंगेर में मोटरसाइकिल चोरी करने के फिराक में था दो अपराधी, शक होने पर तारापुर पुलिस ने दोनो को किया गिरफ्तार, सर्च करने पर उन बाइक चोरों के पास से 18 विभिन्न बाइको के मास्टर चाभी बरामद, पुछताछ में अपराधियों ने स्वीकारा वे बाइक चोरी करने के फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। दरअसल पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तारापुर पुलिस जब गस्ती में थी तो बिहमा पेट्रोल पंप के समीप कांवरिया मोड पर मोटरसाइकिल लगाकर दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे।
पुलिस गाड़ी नजदीक पहुंचने पर वे लोग मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे । जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बांका जिला निवासी शिवम कुमार उर्फ शिवा और बलराम कुमार के रूप में हुआ। तलाशी के क्रम में शिवम कुमार के पीठ पर काला रंग के बैग से अलग-अलग तरह का 18 पीस मोटरसाइकिल का मास्टर चाबी बरामद हुआ। दोनों के जेब से अलग-अलग मोबाइल फोन भी मिला। एक लाल काला रंग का होंडा कंपनी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
वही गहन पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाइकिल उनके भाई के नाम से है। दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल चोरी करने आए थे। इसलिए साथ में चाबी लेकर आए । समय रहते पुलिस की सजगता और सतर्कता ने दोनो को पकड़ लिया। शिवम के विरुद्ध शंभूगंज थाना में चार केस पहले से दर्ज है। दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।