केंद्रीय रिजव पुलिस बल के यशस्वी अभियान महिला बाइक दस्ता पहुंची मुंगेर, किया गया भव्य स्वागत जानिए क्या है इस उद्देश्य

Share With Friends or Family

महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओं के प्रति आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाना के उद्देश्य से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 60 महिला दस्ता यशस्वनी माहिला मोटरसाईकिल अभियान-2023 दस्ता दो शिलांग से चलकर गुंगेर पहुंचा जहाँ पर जिला प्रशासन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Picsart 23 10 10 19 32 30 904

रिपोर्ट – रोहित कुमार

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की यशस्वनी माहिला मोटरसाईकिल अभियान-2023 दस्ता शिलांग से चलकर आज गुंगेर पहुंचा। जिसका मुंगेर में भव्य स्वागत किया गया। यह दस्ता दिनांक 05 अक्टूबर, 2023 मेघालय के माननीय मुख्यमंत्री श्री कोबाई संगमा द्वारा झंडी दिखाकर शिलांग से रवाना किया गया था । जो शिलांग, गुवाहाटी, बोंगाईगाँव, सिलीगुड़ी होते हुए आज मुंगेर पहुॅची है।

इस अभियान की बाहदुर महिलाएँ बिहार राज्य से आगे चलकर 40 जिलों से गुजरते हुए लगभग 3291 कि०मी० का रास्ता तय कर एकता नगर, गुजरात में दिनांक 31/10/2023 को पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त एक महिला दल श्रीनगर से निकलकर जम्मू एकता नगर पहुंचेगी । ठीक इसी प्रकार तीसरा दस्ता कन्याकुमारी से निकल कर नासिक, सुरत होते हुए एकता नगर पहुंचेगी।

वहाँ पर महिला दस्ता द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुती के साथ यह रैली समाप्त हो जाएगी। इस दल में 60 महिलाएं 30 बाईक के साथ शामिल है। इस अभियान में यशस्वनी माहिला दल की तीनों टीमों द्वारा मिलकर 10,000 कि०मी० से अधिक की दूरी तय की जायेगी । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओं के प्रति आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाना है।

साथ ही लोगो में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को उनके अन्तः करण में समाहित करना है । मौके पर डीआईजी सीआरपीएफ , डीआईजी मुंगेर एसपी मुंगेर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Share With Friends or Family

Leave a Comment