रिपोर्ट – रोहित कुमार
मुंगेर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है जिसमें अतिक्रमण कर बनाए गए 14 घरों को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई से अतिक्रमणकार्यों में हड़कंप मचा हुआ है। वही यह कार्रवाई में तारापुर अंचल अधिकारी वंदना कुमारी और तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार तारापुर अंचल क्षेत्र के धर्मराय गांव में बिहमा मोड़ स्थित कांवरिया मार्ग के समीप से धर्मराय बहियार तक जाने वाले सिंचाई नाला का अतिक्रमण कर घर बनाने वाले 14 गृह स्वामी के घर को अंचल अधिकारी वंदना कुमारी ने तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी के माध्यम से तोड़वाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
इस दौरान कई लोगों ने खुद से अतिक्रमित नाला के भूमि पर बने भवन के हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया। ताकि घर के आगे लगाये गये दरवाजा व खिड़की को सुरक्षित निकाल कर रख सके।
सीओ ने बताया कि धर्मराय गांव के रहने वाले संजय कुमार राजहंस के द्वारा सिंचाई डांड को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर आवेदन दिया गया था।जिलाधिकारी के आदेश पर अतिक्रमण वाद चलाया गया।
वही अंचल अमीन से पैमाइश कराने पर 14 लोगों के घर का जो भी भाग अतिक्रमण में आया उसको जेसीबी के माध्यम से तोड़वाया गया। कुछ घरों तक जेसीबी नहीं जाने की स्थिति में गृह स्वामी ने खुद से या फिर मजदूर रखकर अतिक्रमित हिस्से को तोड़वाने का काम किया। इधर ग्रामीणों की मानें तो गांव के ही संजय कुमार राजहंस ने सिंचाई नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर आवेदन दिया था।
दिये गये आवेदन में आवेदक के परिवार का हस्ताक्षर कराया गया है। एक भी ग्रामीण का हस्ताक्षर नहीं है। आवेदक स्वयं डांड का अतिक्रमण कर खेत बनाकर दसकों से फसल उगा रहे हैं। आवेदक पर सरकार के द्वारा डांड के अतिक्रमण कर फसल उगाने जैसे मामले को संज्ञान में लेते हुए उसपर मुआवजा वसूल करने का काम करें। वही अंजली अधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नल का अतिक्रमण कर बनाए गए 14 घरों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।