मुंगेर में हुए दोहरे हत्या कांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा। मुख्य साजिश कर्ता सहित चार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना को अंजाम देने वाला दोनों शुटर अब भी फरार। प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़ा है मामला। गैंगवार में दिया गया घटना को अंजाम। मंजीत मंडल की हत्या के लिए पवन मंडल ने दिए थे दस लाख रुपये की सुपारी। मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा।
दरअसल मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक मोड़ के समीप 13 जुलाई को हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस में पवन मंडल गिरोह के दो शूटर के द्वारा प्रॉपर्टी डीलर मनजीत मंडल और कार चालक चंदन मंडल की गोली मारकर हत्या मामले में संलिप्त चार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में संलिप्त मुख्य साजिशकर्ता सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा निवासी अभिषेक कुमार, अमरजीत उर्फ डेबिट, शिवरामपुर फरदा निवासी सन्नी उर्फ भानु तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला मुबारक चक निवासी नवीन तांती शामिल हैं।
वही गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 बाइक और पाँच मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है। वही इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसुद ने बताया कि लाइनर नवीन तांती की गिरफ्तारी के बाद अभिषेक कुमार का नाम सामने आया। दरअसल पवन मंडल और मनजीत मंडल दोनों एक साथ मिल कर प्रॉपर्टी डिलीग का काम करता था। लेकिन कमिशन को लेकर दोनों में अनबन हो गया। और मनजीत ने पवन मंडल को कमिशन देना बंद कर दिया।
जिस के बाद दोनो अलग अलग गैंग बनाकर प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करने लगे। जिससे प्रॉपर्टी डिलिंग में अर्चन बने मनजीत को हटाने के लिए पवन मंडल ने अभिषेक कुमार के साथ मिल कर प्लानिंग तैयार की। और उसी प्लानिंग के तहत दोहरे हत्या कांड के मुख्य साजिश कर्ता ने शूटर उपलब्ध करा कर मनजीत मंडल का घर दिखाया और पवन मंडल से दस लाख रुपये लेकर शुटर को दिया। और जगह तय करने के बाद इस दोहरे हत्याकांड के घटना को अंजाम दिया गया। वही एसपी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में चार लोगों गिरफ्तार किया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।