मुंगेर बीआरएम कॉलेज द्वारा अपने छात्रों को भीम बांध का किराया भ्रमण, छात्रों को दी गई यह महत्वपूर्ण जानकारी

Share With Friends or Family

मुंगेर में बीआरएम महाविद्यालय मुंगेर द्वारा अपने छात्राओं को मुंगेर जिले के हवेली खगड़पुर स्थित भीम बांध का भ्रमण कराया गया। जहां छात्राओं ने वहां के पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने सहित वहां के दुर्लभ पेड़-पौधों और जीव जंतुओं की जानकारी प्राप्त किया। वही भ्रमण मे कॉलेज की भौतिकी विभाग व एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. कुमारी नेहा, जन्तुविज्ञान के डॉ सौरव बिरला, संगीत विभाग के डॉ मित्युंजय कुमार मिश्रा, बंगाली विभाग के अमरेश दास और महाविधालय के क्लर्क गोपाल कुमार के साथ एनसीसी सहित काफी संख्या में कॉलेज की छात्राएं थी।

वही इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि भीमबंध वन्य अभ्यारण भारत के बिहार राज्य के मुंगेर जिले हवेली खड़गपुर में स्थित है। और ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल में भीम ने यहां एक बांध बनाया था। और उसी से इस स्थान का नाम उत्पन्न हुआ है। जो कि अब भीमबांध के नाम से जाना जाता है। इस अभयारण्य में व्याघ्र तेंदुआ, भालु, लंगूर इत्यादि देखने को मिलते हैं। यह स्थल सर्दी के मौसम के लिए बहुत उपयुक्त है, क्योंकि यहां के कुडों में गर्म पानी का स्रोत हैं। जो लोगों के लिए मनोरंजन का स्थान बना रहता है। इस मौसम में काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। वही भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों ने उस स्थान के बारे में छात्रों को बताया और उसे रूबरू कराया।

Share With Friends or Family

Leave a Comment