मुंगेर में श्रम संसाधन विभाग और मुंगेर नियोजनालय की और से पोलो मैदान में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया है। जहां कई निजी कंपनियों अपने यहां नियोजन को लेकर यहां स्टॉल लगाया गया है। इन स्टॉल पर हजारों की संख्या में मुंगेर प्रमंडल के युवा और युवती पहुंचे। वहीं इस नियोजन मेला में इंश्योरेंस सेक्टर से सिक्योरिटी गार्ड , टेक्निकल क्षेत्र से संबंधित 23 कंपनियों में से अपने मनंपसंद स्टालों पर जाकर उसके कार्य प्रणाली को समझकर फ्रॉम भरने में लगे है।
वही इस को लेकर मुंगेर नियोजन प्रभारी ने बताया कि बिहार के प्रत्येक जिला में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन होना है। उसी कड़ी में मुंगेर के पोलो मैदान में नियोजन मेला का आयोजन किया गया है। जहां काफी संख्या में युवा और युवती मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न जिलों से यहां पहुंचकर इन कंपनियों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने में जुटे है। साथ ही बताया कि इन कंपनियों में 1500 से ज्यादा रिक्तियां है। जहां युवा अपना भविष्य देख सकते है। वही आईटीआई टेक्निकल के लिय भी वेकैंसी है।
वहीं युवाओं और युवतियों बताया कि नियोजन मेला में अपने पसंद के कंपनियों में रजिस्ट्रेशन करवाया है । सरकार की यह पहल काफी अच्छी है। वहां नियोजन करवाने पहुंचे दिव्यांग अभ्यर्थी ने बताया कि उन्होंने ने भी पॉलिटिकल से ग्रेजुएशन किया है और अपने लायक कार्य की तलाश में आए हुए है। साथ ही बताया की सरकार को ये भी चाहिए कि दिव्यागों के स्किल के अनुसार कार्य को लेकर काउंटर भी होना चाहिए। इसके अलावा मेला में 6 सरकारी विभागों का भी काउंटर को लगाया गया है। जहां काफी संख्या में युवा और युवती पहुंचे थे।