दरअसल मुंगेर शहर के एक नंबर ट्रैफिक पर ठेला चालकों और फुटपाथी दुकानदारों के कारण लगने वाले जाम से परेशान कोतवाली थानाध्यक्ष ने रविवार को सख्ती दिखाते हुए सड़क पर लगने वाले ठेला दुकानदारों को हटाया। इस दरम्यान कोतवाली थानाध्यक्ष ने ठेला चालकों को सख्त हिदायत दी कि अब से सड़क के बीच में ठेला लगा कर फल या सब्जी की बिक्री नहीं करें।
कोतवाल के सख्त रवैया को देखकर ठेला पर फल व सब्जी बेचने वालों तथा फुटपाथी दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। वही इस को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक बीच सड़क पर ठेला लगाकर फल व सब्जी की बिक्री करने से अक्सर सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। जिससे निजात दिलाने के लिए रविवार को ठेला चालकों को निर्देश देते हुए सड़क से ठेला हटाया गया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस द्वारा लगातार मुख्य सड़क पर गश्त की जाएगी। इस दरम्यान सड़क पर ठेला लगाकर फल सब्जी बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वही कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा की गई यह कारवाई से अन्य ठेला चालकों में हड़कंप मच रहा।