मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 106 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्करों के एक स्विफ्ट डिजायर वाहन, एक सीएनजी ऑटो, एक अपाची बाइक व 03 मोबाइल फोन को भी पुलिस ने किया जब्त। मुंगेर के नयारामनगर थाना पुलिस ने की यह कार्रवाई।
दरअसल मुंगेर के नयारामनगर थाना की पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सूचना पर मंगलवार की शाम कंतपुर मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाया।नयारामनगर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 106.1 लीटर विदेशी शराब के साथ 05 शराब तस्करों व चालक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब तस्करों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज निवासी मोहम्मद बन्टी, बरियारपुर थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी अमन कुमार यादव, गंगटा थाना क्षेत्र के महिमाचक निवासी बादल कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह और सौरभ कुमार सिंह शामिल है। पुलिस ने शराब लदे 01 स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या बीआर09एवी 6038, बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का 01 सीएनजी ऑटो और शराब के वाहनों के आगे आगे स्कॉट कर रहे 01 अपाची बाइक संख्या बीआर08बी8373 को जब्त किया है।
वही पुलिस ने शराब तस्करों के पास से 03 मोबाइल भी बरामद किया है। वही इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि 12 कार्टून में 229 बोतल में कुल 106.1 लीटर विभिन्न ब्राण्ड का विदेशी शराब जब्त हुआ है। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़ाए शराब धंधेबाजों ने बताया कि वे लोग झारखंड के देवघर से शराब की खेप लेकर खगड़िया जा रहे थे।
हालांकि खगड़िया में शराब की डिलेवरी किसको देने जा रहे थे। इस संबंध में फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस इस संबंध में पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब धंधेबाजों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ किया जा रहा है।