Munger News : अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े गोलीबारी कर दुकानदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी, घटना सीसीटीवी में कैद

Share With Friends or Family

मुंगेर में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े हाथों में हथियार लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। दरअसल शहर के दो नंबर गुमटी पर शुक्रवार को सरेशाम अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। जिसके कारण वहां भगदड़ मच गयी।

IMG 20241227 WA0030

सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राजेश कुमार, कोतवाली और वासुदेवपुर थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन किया। वही अपराधियों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गया है। जिसमें सांप देखा जा सकता है कि कैसे अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े उत्पाद मचाया जा रहा है। और हाथों में हथियार लेकर दुकानदार को धमकी दे रहा है।

वही बताया जाता है कि दो नंबर गुमटी निवासी आदित्य कुमार अपने घर पर ही घरेलू समानों का थोक कारोबार संचालित करता है। और शुक्रवार की शाम दो अपराधी वहां पहुंचा और चार-पांच चक्र दुकान की ओर पिस्तौल तान कर हवाई फायरिंग कर दिया। जिसके कारण वहां पर भगदड़ मच गया। दुकानदार व उसके पिता दुकान में छिप गया। और जाते-जाते अपराधियों ने दुकानदार के पिता को कहा कि बेटा को बोल दो पांच लाख रूपया रंगदारी देंगा।

तभी दुकान खाेलेंगा। नहीं तो आज फायरिंग की है, कल गोली मार देंगे। इधर फारयरिंग की घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी भाग गया। वही सूचना पर पहले डायल-112 की टीम वहां पहुंची। जिसके बाद एसडीपीओ सदर राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचा और मामले की छानबीन की। वही जगदंबा ट्रैडर्स के संचालक आदित्य कुमार ने बताया कि दो नंबर गुमटी निवासी कारू नामक अपराधी तीन माह पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर: सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य समीक्षा बैठक आयोजित

वह हत्या के मामले में जेल में बंद था। पिछले कई दिनों से कारू उसे टार्चर कर रहा है और कहता था कि तुमसे मिलना है कुछ बात करना है। शुक्रवार की सुबह उसका भाई आया और कहा कि मुझसे कहा कि आज एक आदमी का मर्डर करना है। शुक्रवार की शाम में हम अपने पापा के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी कारू अपने भाई के साथ गाली गलौज करते आया और दोनों अपने हाथ में लिये पिस्तौल से फायरिंग करने लगा।

उसने मेरे पिता को पिस्तौल सटा कर कहा कि बेटा को कहो पांच लाख रंगदारी देंगा, नहीं तो दुकान बंद करवा देंगे और बेटे की हत्या कर देंगे। वही जाते समय भी उसने फायरिंग की। चार-पांच राउंड दोनों ने फायरिंग की है। वही इस मामले में मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि दो-तीन माह पहले ही वह जेल से छुट कर आया है। जिसकी शिनाख्त कर ली गयी है।

दुकानदार ने रंगदारी मांगने की बात कहीं है। जिसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment