Munger News : रंगदारी को लेकर गोलीबारी करने वाला अपराधी गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना

Share With Friends or Family

मुंगेर में दुकानदार पर रंगदारी को लेकर हुई गोलीबारी में मामले में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार। जबकि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी।

दरअसल मुंगेर शहर के दो नंबर गुमटी निवासी थोक कारोबारी के दुकान पर रंगदारी को लेकर हुए गोलीबारी में शामिल एक अपराधी को कोतवाली थाना पुलिस ने घटना के 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। जो दो नंबर गुमटी निवासी गोलू सिंह है। जबकि दूसरे अपराधी की खोज मेें पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि घटना में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है।

वही इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम दो नंबर गुमटी पर कारू सिंह और उसके भाई गोलू सिंह ने मुहल्ले के ही एक दुकानदार आदित्य कुमार के प्रतिष्ठान के सामने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इसको लेकर दुकानदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसमें बनाये गये दोनों नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी। इसी दौरान दो नंबर गुमटी के पास से ही पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गोलीबारी करने वाले एक अपराधी गोलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जबकि कारू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या के एक मामले में कारू सिंह जेल बंद था। दो-तीन माह पूर्व ही वह बेल पर बाहर आया था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। वही बताया जाता है कि दो नंबर गुमटी निवासी गणेश प्रसाद चौधरी का पुत्र आदित्य कुमार जगदंबा ट्रैडर्स के नाम से घरेलू सामानों का थोक कारोबार करता है। और शुक्रवार की शाम कारू व उसका भाई गोलू आया और प्रतिष्ठान के सामने गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें :  मुंगेर में 45 मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप बैग गड्ढे में पलटा, 35 मजदूर घायल

अपराधियों ने उससे पांच लाख रूपया रंगदारी की मांग की थी। और नहीं देने पर कारोबार समेटने और जान से मारने की धमकी दी थी। वही गोलीबारी मामले की पूरी गतिविधि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा भी कैद हुआ था। जिसके आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि शेष बचे एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment