मुंगेर डीआईजी संजय कुमार का तबादला, राकेश कुमार बने मुंगेर के नए डीआईजी, 2011 बैच के हैं आईपीएस ऑफिसर

Share With Friends or Family

मुंगेर DIG संजय कुमार का तबादला। राकेश कुमार बने मुंगेर के नए DIG, मुजफ्फरपुर में SSP के पद पर थे तैनात। 2011 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं राकेश कुमार। मुजफ्फरपुर के अलावा राज्य के कई जिलों में पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं।

IMG 20241228 211024
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 

दरअसल बिहार में एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। जिसमें कुल 62 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। इसमें DIG के साथ साथ कई जिलों के SP भी बदले गए है। जिसमें मुंगेर प्रक्षेत्र के DIG संजय कुमार का तबादला कर उन्हें पुलिस उप महानिदेशक साइबर क्राइम आर्थिक अपराध बिहार पटना बनाया गया है।

तो वही मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार को डीआईजी में प्रोमोशन कर उन्हें मुंगेर के नए DIG बनाया गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वही मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिदेशक बने राकेश कुमार 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर के अलावा राज्य के कई जिलों में पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं।

IMG 20241228 211045
Oplus_131072
Share With Friends or Family

Leave a Comment