मुंगेर के रहने वाले जवान की दरभंगा में मौत। परिजनों में मचा कोहराम। मृतक जवान के पार्थिक शरीर को लाया गया उनके पैतृक गांव मुंगेर। जहां मुंगेर पुलिस लाइन में SP सैयद इमरान मसूद सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने दिया श्रद्धांजलि।
दरअसल दरभंगा जिला बल में सिपाही पद पर तैनात मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर करारी टोला निवासी देवन यादव का पुत्र संजीव कुमार की आकस्मिक मौत हो गयी। जिसे रविवार को उसका शव मुंगेर पहुंचा। जहां मुंगेर पुलिस लाइन में उनका पार्थिव शरीर लाया गया।
जहां पर मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों ने सलामी दी। जबकि जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मृतक जवान दरभंगा जिला बल में तैनात था। जिसकी ड्यूटी लहेरियासराय थाना के डायल-112 में लगी थी।
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने मृतक सिपाही के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी और कहा कि पूरा पुलिस परिवार आपके साथ मजबूती से खड़ा है। वही इस मौके पुलिस लाइन पहुंचे मुंगेर विधायक प्रणव कुमार ने भी मृतक जवान को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर काफी संख्या पुलिस जवान सहित लोग मौजूद रहे।