मुंगेर में जब जीवित कोबरा सांप लेकर अस्पताल पहुंचा व्यक्ति तो अस्पताल में मौजूद सभी लोग देखकर रह गए हैरान। सांप के डसने के बाद उस व्यक्ति के द्वारा कोबरा सांप को पकड़कर पहुंचा अस्पताल। जहां अस्पताल प्रशासन के द्वारा वन विभाग को बुलाकर उसके हवाले किया गया सांप। तो सांप काटे व्यक्ति का मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
दरअसल पूरा मामला मुंगेर – लखीसराय के बॉर्डर पर स्थित मेदनी चौकी निवासी दैनिक मजदूरी का काम करने वाला 35 वर्षीय रंजीत कुमार पिता दासों महतो का है। जहां आज उसे कोबरा सांप ने हाथ में काट लिया । जिसके बाद उसने उस सांप को पकड़कर उसे डब्बा में बंद कर परिजनों के साथ लेकर उसे मुंगेर सदर अस्पताल पहुंच गया।
जहां डॉक्टरों के द्वारा उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत आईसीयू में एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया है। जहां उसकी।स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही अस्पताल प्रशासन के द्वारा वन विभाग को इस बात की खबर देकर उस सांप को उसके हवाले कर दिया है। परिजनों ने बताया कि आज सुबह ही घर में एक सांप को देखा गया था।
जिसको भागने को लेकर सभी सदस्य घर के इधर उधर खोज रहे थे। और काफी देर खोजने के बाद जब नहीं मिला तो वह गाई के लिए कुट्टी काटने के लिए गया और वहां पर कुट्टी काटने वाला बोझा था। तो उसे रंजित कुमार के द्वारा हटाया गया। तो उसी के पीछे छुपे सांप ने उसके हाथ में डस लिया। जिसके बाद रंजीत ने उसे हाथ से पकड़कर बोतल में बंद कर डॉक्टर को दिखाने मुंगेर सदर अस्पताल लेकर पहुंचा।
वहीं सांप को देखकर वहां लोग भी घबरा गए। पर वन विभाग की टीम के द्वारा सूचना पर वहां पहुंच कर सांप को पकड़कर अपने साथ ले गई। वही व्यक्ति का मुंगेर सदर अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।