मुंगेर में आज होमगार्ड जवान का होने वाला था रिटायरमेंट, पर पहुंच गए अस्पताल जानिए क्या हुआ

Share With Friends or Family

मुंगेर में आज होमगार्ड जवान का होना था रिटायरमेंट, पर पहुंच गए अस्पताल। जहां चल रहा है होम गार्ड जवान का इलाज।

दरअसल मुंगेर व्यवहार न्यायालय परिसर के सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होम गार्ड जवान महेंद्र प्रसाद यादव आज अपने कार्य से सेवा मुक्त होने वाले थे । जिसको लेकर आज अपनी ड्यूटी समाप्त कर जब वे रायफल जमा करने जा रहे थे की तभी उनके सीने में जोड़दार दर्द हुआ और वह वहीं बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद अन्य साथियों के द्वारा उसे वहां से उठाकर तुरंत मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया।

जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। उसके साथी ने बताया कि आज वह रिटायर्ड करने वाला था। पर रायफल जमा करने जाते वक्त वह बेहोश होकर गिर गया। जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।

Share With Friends or Family

Leave a Comment