मुंगेर पुलिस ने अवैध के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुंगेर के टेटिया बम्बर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टेटीया बंबर थानान्तर्गत ग्राम बिच्छी चॉचर से टेटियाबम्बर बाजार के तरफ कुछ व्यक्ति अवैध हथियार लेकर आ रहे है। वही सूचना के सत्यापन एवं त्वरित आवश्यक कार्रवाई हेतु मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हवेली खड़गपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
जिसमें थानाध्यक्ष, टेटियाबाम्बर एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया। और गठित विशेष टीम के द्वारा यदुवंशी चौक टेटियाबाम्बर के पास पहुंच कर वाहन जांच की कार्रवाई की जा रही थी। की तभी देखा गया कि दो व्यक्त बिच्छी चॉचर के ओर से यटुवंशी चौक की ओर आ रहा है, जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।
वही पकड़ाये व्यक्तियों से पुछताछ की गई तो वह अपना नाम रजनीश कुमार पिता हीरालाल यादव, दूसरा रिशु कुमार पिता नेमो यादव, दोनों बिच्छी चॉचर, थाना-टेटियाबाम्बर, जिला-मुंगेर का रहने बाला बताया। वही पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी कट्टा एवं 01 जिंदा तथा 01 मिस फायर कारतुस किया गया।
जिसे पुलिस दोनों गिरफ्तार कर लिया। और थाना लाया गया। उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में टेटियाबम्बर थाना कांड संख्या-114/24, दिनांक-31.12.2024, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्क्स एक्ट दर्ज किया गया। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।